ETV Bharat / city

जोधपुर में 154 नए कोरोना मरीज मिले, 6538 पहुंचा आंकड़ा - जोधपुर में कोरोना

जोधपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को जिले में 154 नए कोरोना मरीज मिले हैं. साथ ही कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत भी हुई है. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6538 हो गई है.

died from corona, corona patient in jodhpur
जोधपुर में 154 नए कोरोना मरीज मिले
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:34 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 154 नए संक्रमित रोगियों की पुष्टि की है. इसके अलावा 2 रोगियों की कोरोना से मौत भी हो गई है. इनमें एक 23 वर्षीय युवक है, जो टीवी से पीड़ित था. जबकि एक 55 वर्षीय बिलाड़ा निवासी व्यक्ति की भी कोरोना से मौत होना बताया गया है.

जोधपुर में 154 नए कोरोना मरीज मिले

जोधपुर में अब तक कोरोना से कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मौतें ऐसी हुई हैं, जिनमें कोरोना पॉजिटिव था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग में उनके मृत्यु के कारण कुछ अन्य बताते हुए उन्हें शामिल नहीं किया. जिसके चलते कई बार विवाद भी उठे, लेकिन अब जोधपुर के नवनियुक्त कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की प्रत्येक मौत की ऑडिट करवाई जाए, जिससे पता चले कि मरीज की मौत का मुख्य कारण क्या था.

पढ़ें- जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर काटे चालान

साथ ही कोरोना का शरीर पर क्या असर रहा यह चिकित्सक के कारण भी सामने आएगा. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोई भी जान जाती है तो वह खेद का विषय है, लेकिन हमारा प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हो. इसके लिए हमने अभियान भी चलाया है.

154 नए संक्रमित, कुल 6538 हुआ आंकड़ा

बुधवार को 154 नए संक्रमित मरीजों में मथुरादास माथुर अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी भी और शिवाय हैं जोधपुर शहर के अलावा पीपाड़ बाप बिलाड़ा कस्बे के भी नए रोगी सामने आए हैं. वर्तमान में जोधपुर शहर में 1916 एक्टिव मामले हैं.

जोधपुर. जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 154 नए संक्रमित रोगियों की पुष्टि की है. इसके अलावा 2 रोगियों की कोरोना से मौत भी हो गई है. इनमें एक 23 वर्षीय युवक है, जो टीवी से पीड़ित था. जबकि एक 55 वर्षीय बिलाड़ा निवासी व्यक्ति की भी कोरोना से मौत होना बताया गया है.

जोधपुर में 154 नए कोरोना मरीज मिले

जोधपुर में अब तक कोरोना से कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मौतें ऐसी हुई हैं, जिनमें कोरोना पॉजिटिव था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग में उनके मृत्यु के कारण कुछ अन्य बताते हुए उन्हें शामिल नहीं किया. जिसके चलते कई बार विवाद भी उठे, लेकिन अब जोधपुर के नवनियुक्त कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की प्रत्येक मौत की ऑडिट करवाई जाए, जिससे पता चले कि मरीज की मौत का मुख्य कारण क्या था.

पढ़ें- जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर काटे चालान

साथ ही कोरोना का शरीर पर क्या असर रहा यह चिकित्सक के कारण भी सामने आएगा. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोई भी जान जाती है तो वह खेद का विषय है, लेकिन हमारा प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हो. इसके लिए हमने अभियान भी चलाया है.

154 नए संक्रमित, कुल 6538 हुआ आंकड़ा

बुधवार को 154 नए संक्रमित मरीजों में मथुरादास माथुर अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी भी और शिवाय हैं जोधपुर शहर के अलावा पीपाड़ बाप बिलाड़ा कस्बे के भी नए रोगी सामने आए हैं. वर्तमान में जोधपुर शहर में 1916 एक्टिव मामले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.