जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को दूसरे दिन फिर से कोरोना के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 128 नए संक्रमित भी सामने आए हैं. मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. इनमें कमला नेहरू नगर निवासी 62 वर्षीय महिला, ओलंपिक सिनेमा हाकम बाग निवासी 70 वर्षीय महिला, अजय चौक निवासी 48 वर्षीय महिला, सोमानी कॉलेज प्रथम पुलिया निवासी 50 वर्षीय पुरुष और 61 वर्षीय बलदेव नगर निवासी महिला शामिल है.
इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है. जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 8,221 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 6 हजार 600 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 1 हजार 504 मरीज उपचारित है. जिनमें बड़ी संख्या में लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.
पूर्व मेयर परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव
जोधपुर के पूर्व मेयर मंगलवार को परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जोधपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. आम लोगों से लेकर खास सभी इसकी जद में आ गए हैं.
पढ़ें- वाणिज्यिक अदालतों को लेकर दिशा निर्देश प्राप्त करे हाईकोर्ट प्रशासन
अगस्त के 11 दिनों में 21 मौते
जोधपुर में कोरोना से मौत की रफ्तार बढ़ गई है. खासतौर से अगस्त के महीने में लगातार मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है. अगस्त के 11 दिनों में 21 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. प्रदेश की बात करें तो मंगलवार को कोरोना के 1217 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 54,887 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा राजस्थान में कुल 17,84,992 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 54,887 पहुंच चुकी है. वही कुल पॉजिटिव में से 17,27,722 सैंपल नेगिटिव आए है और 2383 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 13,677 केस एक्टिव है.