ETV Bharat / city

रिश्ता किया शर्मसार: गर्मी की छुट्टी में आया चचेरा भाई ही करता था दुष्कर्म, 10वीं की छात्रा हुई गर्भवती - जोधपुर बाल कल्याण समिति

जोधपुर में दसवीं कक्षा की छात्रा के गर्भवती होने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार छात्रा के चचेरे भाई ने ही दुष्कर्म किया था. शुरुआती जांच में परिजनों ने ये बात छुपा ली थी.

Minor pregnant in Jodhpur
Minor pregnant in Jodhpur
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:28 AM IST

जोधपुर. उम्मेद अस्पताल में शुक्रवार को बेटी को जन्म देने वाली नाबालिग छात्रा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को उसके चाचा के बेटे ने ही दुष्कर्म कर गर्भवती किया था. वह भी नाबालिग बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि के लिए पुलिस उसके स्कूल का रिकॉर्ड निकलवा रही है. पुलिस व बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग के बाद आखिरकार पीड़िता और उसके परिजनों ने जुबान खोली तो हकीकत सामने आई. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे दस्तयाब कर लिया जाएगा. इधर प्रसव के बाद नाबालिग छात्रा की स्थिति में सुधार आया है. संभवत उसके परिजन नवजात को बाल कल्याण समिति के मार्फत शिशु गृह को सुपुर्द करेंगे. खेड़ापा थाना अधिकारी के अनुसार गर्मियों की छुट्टियों में पीड़िता के घर आए उसके चचेरे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की थी. शर्म के मारे वह नहीं बोली, जिसका फायदा उठाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके चलते वह गर्भवती हो गई.

पढ़ें: नाबालिग से कुकर्म मामला : आरोपी जज को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

गौरतलब है कि गुरुवार को खेड़ापा थाना क्षेत्र की नाबालिग छात्रा उम्मेद अस्पताल में भर्ती हुई थी. इसकी सूचना बाल कल्याण समिति व खेड़ापा थाना को दी गई. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धनपत गुर्जर ने अस्पताल अधीक्षक को बालिका के स्वास्थ्य को लेकर सजगता बरतने के निर्देश दिए. साथ ही कॉउंसलिंग के प्रयास किए. लेकिन 2 दिन तक परिजनों ने चुप्पी साधे रखी. इस दौरान पुलिस भी लगातार यह जानने का प्रयास कर रही थी कि आखिरकार नाबालिब के साथ कहीं जबरदस्ती तो नहीं हुई है. शनिवार को परिजनों ने पुलिस को आरोपी का नाम भी बता दिया. यह भी कहा कि वह उनका रिश्तेदार है.

पढ़ें: Jaipur : डायन बता महिला को बच्चों सहित घर से बाहर निकालने का प्रयास, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल

शेरगढ़ में आरोपी निकला था भाई

गत दिनों जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ और उसने बच्चे को जन्म दिया. पहले पीड़िता ने अपने सहपाठी छात्रों पर आरोप लगाया. हालांकि पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया कि उसके चचेरे भाई ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

जोधपुर. उम्मेद अस्पताल में शुक्रवार को बेटी को जन्म देने वाली नाबालिग छात्रा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को उसके चाचा के बेटे ने ही दुष्कर्म कर गर्भवती किया था. वह भी नाबालिग बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि के लिए पुलिस उसके स्कूल का रिकॉर्ड निकलवा रही है. पुलिस व बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग के बाद आखिरकार पीड़िता और उसके परिजनों ने जुबान खोली तो हकीकत सामने आई. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे दस्तयाब कर लिया जाएगा. इधर प्रसव के बाद नाबालिग छात्रा की स्थिति में सुधार आया है. संभवत उसके परिजन नवजात को बाल कल्याण समिति के मार्फत शिशु गृह को सुपुर्द करेंगे. खेड़ापा थाना अधिकारी के अनुसार गर्मियों की छुट्टियों में पीड़िता के घर आए उसके चचेरे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की थी. शर्म के मारे वह नहीं बोली, जिसका फायदा उठाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके चलते वह गर्भवती हो गई.

पढ़ें: नाबालिग से कुकर्म मामला : आरोपी जज को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

गौरतलब है कि गुरुवार को खेड़ापा थाना क्षेत्र की नाबालिग छात्रा उम्मेद अस्पताल में भर्ती हुई थी. इसकी सूचना बाल कल्याण समिति व खेड़ापा थाना को दी गई. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धनपत गुर्जर ने अस्पताल अधीक्षक को बालिका के स्वास्थ्य को लेकर सजगता बरतने के निर्देश दिए. साथ ही कॉउंसलिंग के प्रयास किए. लेकिन 2 दिन तक परिजनों ने चुप्पी साधे रखी. इस दौरान पुलिस भी लगातार यह जानने का प्रयास कर रही थी कि आखिरकार नाबालिब के साथ कहीं जबरदस्ती तो नहीं हुई है. शनिवार को परिजनों ने पुलिस को आरोपी का नाम भी बता दिया. यह भी कहा कि वह उनका रिश्तेदार है.

पढ़ें: Jaipur : डायन बता महिला को बच्चों सहित घर से बाहर निकालने का प्रयास, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल

शेरगढ़ में आरोपी निकला था भाई

गत दिनों जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ और उसने बच्चे को जन्म दिया. पहले पीड़िता ने अपने सहपाठी छात्रों पर आरोप लगाया. हालांकि पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया कि उसके चचेरे भाई ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.