ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई में 1Kg अवैध मादक पदार्थ बरामद, 8 गिरफ्तार - आबकारी एक्ट

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिमी जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1 किलो स्मैक बरामद किया है. इसके साथ ही 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं.

जोधपुर की खबर, Jodhpur news
1 किलो अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 6:40 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट में पिछले काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था. साथ ही वर्तमान समय में युवा स्मैक के नशे का शिकार होते दिखाई दे रहे है. स्मैक के नशे में चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग, लूट जैसी कई वारदात भी लगातार बढ़ रही है. इसी बीच जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां वेस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो स्मैक के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

1 किलो अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद

बता दें कि पुलिस की ओर से जब्त की गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से दो आरोपी प्रतापगढ़ के हैं जो कि निजी ट्रैवेल्स के जरिए भारी मात्रा में इसमें लाकर जोधपुर में सप्लाई करने वाले थे. साथ ही अन्य गिरफ्तार किए गए आरोपी स्मैक के खरीदार है.

पढ़ें- जोधपुरः शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए सक्सेस का मंत्र

इस पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा ने बताया कि जोधपुर वेस्ट जिला पुलिस डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को सूचना मिली कि दो युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर जोधपुर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने प्रतापगढ़ से आए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पूछताछ में उन्होंने जिन-जिन को स्मैक बेची है, उनके नाम बताएं, जिसके आधार पर जोधपुर पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन कर उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डीसीपी ने बताया कि प्रतापगढ़ से आए युवकों के पास 900 ग्राम स्मैक बरामद हुई और उन्होंने कुछ स्मैक को देव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को बेचा दिया था, जिस पर देव नगर थाना पुलिस ने देव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में महेंद्र मीणा निवासी प्रतापगढ़, नरू मीणा निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया, जो कि स्मैक के सप्लाई का काम करते हैं. साथ ही सुनील भादू, सागर राम, सुनील, बबलू शेखर, भजना राम, अर्जुन राम को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- जोधपुर में प्रशिक्षण पूरा कर मतदान केंद्रों पर चुनावी दल रवाना, सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर पहले से एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में डेढ़ करोड़ से अधिक लागत की स्मैक बरामद की गई है. इस कार्रवाई में जिला स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक, हेड कांस्टेबल जमशेद खान, कांस्टेबल प्रेम चौधरी, अविनाश बाबल, महेंद्र चौधरी, पिंटू सिंह,राजूराम और बलवीर शामिल रहे.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट में पिछले काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था. साथ ही वर्तमान समय में युवा स्मैक के नशे का शिकार होते दिखाई दे रहे है. स्मैक के नशे में चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग, लूट जैसी कई वारदात भी लगातार बढ़ रही है. इसी बीच जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां वेस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो स्मैक के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

1 किलो अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद

बता दें कि पुलिस की ओर से जब्त की गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से दो आरोपी प्रतापगढ़ के हैं जो कि निजी ट्रैवेल्स के जरिए भारी मात्रा में इसमें लाकर जोधपुर में सप्लाई करने वाले थे. साथ ही अन्य गिरफ्तार किए गए आरोपी स्मैक के खरीदार है.

पढ़ें- जोधपुरः शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए सक्सेस का मंत्र

इस पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा ने बताया कि जोधपुर वेस्ट जिला पुलिस डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को सूचना मिली कि दो युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर जोधपुर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने प्रतापगढ़ से आए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पूछताछ में उन्होंने जिन-जिन को स्मैक बेची है, उनके नाम बताएं, जिसके आधार पर जोधपुर पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन कर उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डीसीपी ने बताया कि प्रतापगढ़ से आए युवकों के पास 900 ग्राम स्मैक बरामद हुई और उन्होंने कुछ स्मैक को देव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को बेचा दिया था, जिस पर देव नगर थाना पुलिस ने देव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में महेंद्र मीणा निवासी प्रतापगढ़, नरू मीणा निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया, जो कि स्मैक के सप्लाई का काम करते हैं. साथ ही सुनील भादू, सागर राम, सुनील, बबलू शेखर, भजना राम, अर्जुन राम को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- जोधपुर में प्रशिक्षण पूरा कर मतदान केंद्रों पर चुनावी दल रवाना, सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर पहले से एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में डेढ़ करोड़ से अधिक लागत की स्मैक बरामद की गई है. इस कार्रवाई में जिला स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक, हेड कांस्टेबल जमशेद खान, कांस्टेबल प्रेम चौधरी, अविनाश बाबल, महेंद्र चौधरी, पिंटू सिंह,राजूराम और बलवीर शामिल रहे.

Intro:जोधपुर
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पिछले काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था साथ ही वर्तमान समय में युवा स्मैक के नशे का शिकार होते दिखाई दे रहे है , स्मैक के नशे में चोरी नकबजनी चैन स्नैचिंग लूट जैसी कई वारदात भी बढ़ रही है इसी बीच जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां वेस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो स्मैक के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा जब की गई इसमें की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ करोड रुपए आंकी जा रही है। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ इसमें के साथ गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से दो आरोपी प्रतापगढ़ के हैं । जोकि निजी ट्रेवल्स के जरिए भारी मात्रा में इसमें लाकर जोधपुर में सप्लाई करने वाले थे साथ ही अन्य गिरफ्तार किए गए आरोपी स्मैक के खरीदार है।


Body:इस पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा ने बताया कि जोधपुर वेस्ट जिला पुलिस डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को सूचना मिली कि दो युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर जोधपुर आ रहे हैं जिस पर पुलिस ने प्रतापगढ़ से आए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पूछताछ में उन्होंने जिन जिन को स्मैक बेची है उनके नाम बताएं जिसके आधार पर जोधपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ने बताया कि प्रतापगढ़ से आए युवकों के पास 900 ग्राम स्मैक बरामद हुई और उन्होंने कुछ स्मैक को देव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को बेचा जिस पर देव नगर थाना पुलिस ने देव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में महेंद्र मीणा निवासी प्रतापगढ़,नरू मीणा निवासी प्रतापगढ़ जोकि स्मैक सप्लाई का काम करते हैं उन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही सुनील भादू सागर राम सुनील बबल शेखर, भजना राम अर्जुन राम को भी गिरफ्तार किया है डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर पहले से एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में डेढ़ करोड़ से अधिक लागत की स्मैक बरामद की है। इस कार्रवाई में जिला स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक, हेड कांस्टेबल जमशेद खान, कॉन्स्टेबल प्रेम चौधरी, अविनाश बाबल, महेंद्र चौधरी, पिंटू सिंह,राजूराम और बलवीर शामिल थे।


Conclusion:बाईट प्रीति चंद्रा डीसीपी वेस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.