जयपुर. सोमवार से राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा शुरू हो गईं. जिसमें पहले दिन साइंस का पेपर आउट होने की खबर सामने आई. दोपहर तीन बजे यूनिवर्सिटी की बीएससी की मैथमेटिक्स और जूलॉजी फर्स्ट का पेपर होना था. लेकिन, आधे घंटे पहले ही इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल होने लगे.
यूनिवर्सिटी प्रशासन को खबर लगते ही इसकी पुष्टि की गई, जिसमें खबर सही पाई गई. अफसोस की बात ये है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी साख बचाने के लिए पेपर लीक की खबर को सच मानने से इनकार कर दिया.
मामले में कुलपति आरके कोठारी का कहना है कि परीक्षा के कुछ देर पहले व्हाट्सएप पर पेपर वायरल हुआ. लेकिन, तब तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने केंद्र पर पहुंच चुके थे, जिसके चलते ये बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पास नहीं पहुंचा. प्रशासन ने पेपर आउट करने वाले परीक्षा केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
उधर, परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के वायरल होने पर नाराजगी जताई. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों में प्रश्न पत्र लीक माने जाने को लेकर असमंजस बना रहा. परीक्षार्थियों का कहना है कि वो बड़ी तैयारी के साथ पेपर देने पहुंचे थे. कुछ शरारती तत्वों की करतूत के चलते, हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
पढ़ें: गैस सिलेंडर ब्लास्ट : मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख, घायल को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा
खैर, यूनिवर्सिटी प्रशासन भले ही अपने बचाव कर रहा हो. लेकिन, विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेलने वाले दोषी तत्वों को बक्सा नहीं जाना चाहिए. मामले में जांच की जा रही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं.