जयपुर. राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक युवक को क्रिकेट बॉल लगने पर टोकना महंगा पड़ गया. हुआ यूं कि रास्ते चलते एक युवक को क्रिकेट की बॉल लग गई. उसने क्रिकेट खेल रहे युवाओं को ध्यान से खेलने के लिए कहा तो वे भड़क गए. इसके बाद क्रिकेट खेल रहे युवकों ने राहगीर से मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए कुछ युवकों को भी बुरी तरह से पीटा गया.
जानकारी के अनुसार भट्टा बस्ती थाना इलाके में सड़क पर क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों ने 2 लोगों को बुरी तरह से पीटा. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मारपीट में घायल युवकों ने भट्टा बस्ती थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें: धौलपुर: जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार भट्टा बस्ती इलाके में सरकारी क्वार्टर के पास ग्राउंड पर कुछ युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे. इस दौरान आसपास के लोगों ने यहां क्रिकेट खेलने से मना भी किया था. इस दौरान पास में गुजर रहे एक युवक को बॉल लग गई. इस दौरान युवक ने क्रिकेट खेल रहे युवकों को कहा कि ध्यान से मैच खेलें और लोगों का ध्यान रखें. इस बात से क्रिकेट खेल रहे युवक गुस्सा हो गए और राहगीर युवक जोएब पर हमला कर दिया. युवकों ने बल्ले से मारपीट कर उसे घायल कर दिया.
कुछ लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया तो बचाव में आए युवक को भी बुरी तरह से पीट दिया. मारपीट में दोनों युवक घायल हो गए. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर दोनों युवकों को छुड़ाया. भीड़ देख युवक मौके से भाग निकले. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. भट्टा बस्ती थाने में पीड़ित घायल जोएब और आसिफ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
15 दिनी रक्तदान शिविर शुरू
जयपुर में कोरोना महामारी के चलते ब्लड की कमी को दूर करने के लिए शौर्य फाउंडेशन ने 15 दिनों तक रक्तदान करने की मुहिम चलाई है. इस मुहिम के तहत सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में रक्तदान शिविर आयोजित किया. जयपुर के आठ ब्लड बैंकों को इसमें जोड़ा गया है. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले रक्तदान शिविर में आठ ब्लड बैंकों की टीमों को 1007 यूनिट रक्तदान किया. गार्डन के हॉल के अलावा आठ ब्लड बैंक की बसों में भी रक्तदान चला. रक्तदान शिविर में मेवाड़, शेखावाटी के अलावा जयपुर से भी युवा पहुंचे. शिविर में एक हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड जमा हुआ.