जयपुर. राजधानी में 5 लाख रुपए देकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों की बुरे समय में मदद की. लेकिन बदले में उसे मौत मिली. जिन दोस्तों को उसने रुपए दिए थे, उन्हीं लोगों ने रुपए वापस मांगने पर उसे पीट-पीटकर मरने को मजबूर कर दिया. पीड़ित ने परेशान होकर सुसाइड कर (Youth Suicide case in Jaipur) लिया. मामला जयपुर के करधनी थाना इलाके का है. रविवार को मृतक के बड़े भाई ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के मुताबिक मृतक के भाई ने उसके दोस्तों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया (Case of provoking for suicide in Jaipur) है. पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. कालवाड रोड पर रहने वाले जगत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका छोटा भाई मनोज सिंह एक कंपनी में काम करता था. जैसे-तैसे उसने कुछ रुपए जोड़े थे. काम के दौरान उसकी पहचान रामकिशन और अजय गुप्ता नाम के दो लोगों से हुई. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई. दोस्ती के चलते दोनों ने मृतक मनोज से करीब 5 लाख रुपए उधार ले लिए.
रुपए वापस लौटाने की बात करने पर आरोपियों ने मनोज को पीटा और कहा कि रुपए भूल जा, नहीं तो तेरे परिवार के साथ बुरा हो जाएगा. तेरे बच्चों का अपहरण कर लेंगे. इससे मनोज डर गया था. उसने मजबूर होकर और आरोपियों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के बाद परिवार को पता चला कि वह बहुत ज्यादा टेंशन में चल रहा था. सोमवार को मृतक मनोज का अंतिम संस्कार किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.