ETV Bharat / city

जयपुर: झोटवाड़ा में युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया रक्तदान शिविर का आयोजन - कोरोना वायरस

जयपुर के झोटवाड़ा में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शहर के युवाओं नें कोरोना काल में अस्पतालों में ब्लड की कमी के देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रक्तदान शिविर लगाया. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ब्लड डोनरों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें शिविर में एंट्री दी गई.

jaipur news,  Rajasthan news,  blood donation camp,  blood donation camp in jaipur
रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:29 PM IST

विद्याधर नगर (जयपुर). प्रदेश के अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का आयोजन विद्याधर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में किया गया. रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रवेश देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई और सैनिटाइज किया गया. सभी ब्लड डोनर्स की जांच के बाद ही उनका ब्लड कलेक्ट किया गया. शिविर में 356 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.

पढ़ें: इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं दो बड़े परीक्षा परिणाम

शहर के युवाओं की तरफ से कोरोना महामारी के संकटकाल में जरूरतमंदों को भोजन सप्लाई की जा रही है और शहर के जरूरतमंदों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और दूसरे स्टाफ की मदद में लगे हुए हैं. अस्पतालों में आ ही रक्त की कमी के बाद ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ग्रुप के सदस्यों ने दूसरी जगहों पर भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की बात कही है ताकि कोरोना काल में किसी भी मरीज को ब्लड की कमी के चलते परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सही से हो इसके लिए लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर प्रशासन की तरफ से रोक लगाई गई है. जिससे रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जा रहा था. थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित रूप से ब्लड देना पड़ता है. कैंसर, हीमोफीलिया, जलने और बड़े हादसों में जख्मी मरीजों को तत्काल खून की जरूरत होती है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसी स्थिति में अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विद्याधर नगर (जयपुर). प्रदेश के अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का आयोजन विद्याधर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में किया गया. रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रवेश देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई और सैनिटाइज किया गया. सभी ब्लड डोनर्स की जांच के बाद ही उनका ब्लड कलेक्ट किया गया. शिविर में 356 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.

पढ़ें: इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं दो बड़े परीक्षा परिणाम

शहर के युवाओं की तरफ से कोरोना महामारी के संकटकाल में जरूरतमंदों को भोजन सप्लाई की जा रही है और शहर के जरूरतमंदों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और दूसरे स्टाफ की मदद में लगे हुए हैं. अस्पतालों में आ ही रक्त की कमी के बाद ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ग्रुप के सदस्यों ने दूसरी जगहों पर भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की बात कही है ताकि कोरोना काल में किसी भी मरीज को ब्लड की कमी के चलते परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सही से हो इसके लिए लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर प्रशासन की तरफ से रोक लगाई गई है. जिससे रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जा रहा था. थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित रूप से ब्लड देना पड़ता है. कैंसर, हीमोफीलिया, जलने और बड़े हादसों में जख्मी मरीजों को तत्काल खून की जरूरत होती है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसी स्थिति में अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.