जयपुर. आरएलपी (RLP) संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने नागौर जिले के भावंडा थाना क्षेत्र के गांव खोड़वा निवासी युवक सहदेव राम मेघवाल की हत्या के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर मेघवाल समाज के लोग और मृतक के परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर 3 दिन से धरने पर बैठे हैं.
पढ़ें- नागौर में युवक के सिर पर वार कर हत्या
घटना के 3 दिन बाद भी कोई अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है. बेनीवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के युवक की हत्या के मामले में 62 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाना सरकार और पुलिस की संवेदनशीलता पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
सांसद ने इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर और अजमेर रेंज आईजी से फोन पर बात भी की है. उन्होंने इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच करने और धरनास्थल पर उच्च अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए. साथ ही सांसद ने मृतक आश्रितों को अधिकतम आर्थिक सहायता व अन्य राहत पैकेज देने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- नागौर: युवक की हत्या मामले में मोर्चरी के बाहर धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के डीजीपी से दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि कई बार सामने आया है कि नागौर पुलिस गंभीर आपराधिक घटनाओं में भी लीपापोती कर देती है. इसलिए ऐसे मामले में जिले की पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए जाए. बेनीवाल ने इस मामले को लेकर सीएमओ को भी ट्वीट किया है.
यह है पूरा मामला
बता दें कि नागौर के कोतवाली थाना एरिया में बड़ली इलाके के GSS के समीप मंगलवार देर रात खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था. शव की पहचान खींवसर में खोड़वा इलाके के रहने वाले सहदेव मेघवाल के रूप में हुई. मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया है, लेकिन अब परिजन शव लेने से इनकार करते हुए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों और मेघवाल समाज के लोगों का कहना है कि जब तक मृतक युवक सहदेव मेघवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, शव नहीं लेंगे.