ETV Bharat / city

पिछोला झील में चलती बोट से कूदा युवक, सिविल डिफेंस और NDRF तलाश में जुटी - ETV bharat Rajasthan news

उदयपुर शहर के पिछोला झील में एक युवक चलती बोट से कुद (Youth jumped from moving boat in Lake Pichola) गया. सूचना पर सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. करीब साढ़े चार घंटे रेस्कूय पिछोला झील में चलाया गया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. रेस्कूय टीम सोमवार से फिर युवक की तलाश करेगी.

Youth jumped from moving boat in Lake Pichola
पिछोला झील में चलती बोट से कूदा युवक
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 11:07 PM IST

उदयपुर. शहर की पिछोला झील पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक झील में चलती बोट से छलांग लगा (Youth jumped from moving boat in Lake Pichola) दी. जानकारी के अनुसार एक युवक उदयपुर की ऐतिहासिक पिछोला झील पहुंचा. जहां पहले झील में वोटिंग का लुफ्त लेने के लिए टिकट कटवाई. इसके बाद चलती बोट से उक्त युवक ने लाइफ जैकेट खोलते हुए अचानक छलांग लगा दी. ऐसे में एकाएक बोट में मौजूद सभी लोग अचानक घबरा गए. इस पूरे मामले को लेकर बोट चालक ने संचालक को इस पूरे मामले की सूचना दी. जिसके बाद सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

युवक किन कारणों से उसने छलांग लगाई. इस का अभी तक खुलासा नहीं हुआ. लेकिन लगातार सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछोला झील किनारे 1 बोट में युवक बैठा था. इस बड़ी पैसेंजर बोट करीब 24 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. इस बीच झील किनारे से जग मंदिर की तरफ बोट जा रही थी. तभी उक्त व्यक्ति ने अपना लाइफ जैकेट उतारा और पानी में छलांग लगा दी. इस दौरान डूबते युवक को देख बोट चालक ने उसके पास एक और लाइफ जैकेट फेंका मगर उसने जैकेट नहीं ली.

पढ़े:उदयपुर: फतेहसागर झील में कूदा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

युवक को करीब 3 बजे से 7:30 बजे तक एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने पिछोला झील में रेस्क्यू चलाया. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. घनी घास और कई जगह पर गहराई ज्यादा होने से जो अभी तक गोताखोरों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू के जरिए शव को ढूंढा जाएगा. फिलहाल प्राथमिक जानकारी में मृतक की पहचान लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर यूनिवर्सिटी रोड निवासी राकेश के रूप में हुई है. मृतक अपनी स्कूटी लेकर निकला और घर से गायब था. मृतक की पत्नी और बच्चे उसे ढूंढ रहे थे. फिलहाल किन कारणों से युवक ने यह कदम उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

उदयपुर. शहर की पिछोला झील पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक झील में चलती बोट से छलांग लगा (Youth jumped from moving boat in Lake Pichola) दी. जानकारी के अनुसार एक युवक उदयपुर की ऐतिहासिक पिछोला झील पहुंचा. जहां पहले झील में वोटिंग का लुफ्त लेने के लिए टिकट कटवाई. इसके बाद चलती बोट से उक्त युवक ने लाइफ जैकेट खोलते हुए अचानक छलांग लगा दी. ऐसे में एकाएक बोट में मौजूद सभी लोग अचानक घबरा गए. इस पूरे मामले को लेकर बोट चालक ने संचालक को इस पूरे मामले की सूचना दी. जिसके बाद सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

युवक किन कारणों से उसने छलांग लगाई. इस का अभी तक खुलासा नहीं हुआ. लेकिन लगातार सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछोला झील किनारे 1 बोट में युवक बैठा था. इस बड़ी पैसेंजर बोट करीब 24 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. इस बीच झील किनारे से जग मंदिर की तरफ बोट जा रही थी. तभी उक्त व्यक्ति ने अपना लाइफ जैकेट उतारा और पानी में छलांग लगा दी. इस दौरान डूबते युवक को देख बोट चालक ने उसके पास एक और लाइफ जैकेट फेंका मगर उसने जैकेट नहीं ली.

पढ़े:उदयपुर: फतेहसागर झील में कूदा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

युवक को करीब 3 बजे से 7:30 बजे तक एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने पिछोला झील में रेस्क्यू चलाया. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. घनी घास और कई जगह पर गहराई ज्यादा होने से जो अभी तक गोताखोरों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू के जरिए शव को ढूंढा जाएगा. फिलहाल प्राथमिक जानकारी में मृतक की पहचान लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर यूनिवर्सिटी रोड निवासी राकेश के रूप में हुई है. मृतक अपनी स्कूटी लेकर निकला और घर से गायब था. मृतक की पत्नी और बच्चे उसे ढूंढ रहे थे. फिलहाल किन कारणों से युवक ने यह कदम उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.