जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल का आगाज हो गया है. दो दिवसीय फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह यूनिवर्सिटी के मानवीकी पीठ सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान कुलपति आरके कोठारी भी मौजूद रहे.
यूथ फेस्टिवल में 50 से अधिक महाविद्यालय भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम में 36 सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. महोत्सव को लेकर स्टूडेंट्स भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने युवाओं से तेजी से बदलते वर्तमान समय में पूरी लगन और मेहनत से आगे बढ़ने का आह्वान किया.
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी ने कहा कि आज के नौजवान स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को तय करें. कार्यक्रम की संयोजक डॉ अंजलीका शर्मा ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की. उद्घाटन समारोह में संगीत विभाग की ओर से घूमर नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई.
यह भी पढ़ें- समाज को संदेश देने वाली फिल्मों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगीः सीएम गहलोत
युथ फेस्टिवल 18 जनवरी तक चलेगा और युथ फेस्टिवल में चयनित सभी टीमें राजस्थान विश्विद्यालय में होने वाले इंटरनेशनल घूमर फेस्टिवल में भाग लेंगी. 18 जनवरी को इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल के परिणाम घोषित किए जाएंगे.