ETV Bharat / city

Kangana Ranaut पर बीवी श्रीनिवासन का बयान, कहा- यूथ कांग्रेस उनके दिमाग के उपचार का खर्च उठाने के लिए तैयार - Kangana Ranaut

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर दिए गए बयान पर कांग्रेस आक्रामक रूख अपनाए हुए है. यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने जयपुर में कंगना रनौत पर बड़ा बयान दिया है.

jaipur news , Rajasthan News
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने जयपुर में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद कंगना रावत का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लंदन में एक अस्पताल है जहां दिमाग का इलाज होता है. वहां कंगना रनौत के उपचार का पूरा खर्चा यूथ कांग्रेस उठाने के लिए तैयार है. बीवी श्रीनिवासन ने गुरुवार को जयपुर में इंदिरा गांधी की जीवनी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में इनका क्या योगदान रहा है सब जानते हैं. ये उस समय अंग्रेजों की चापलूसी कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने त्याग और बलिदान दिया था. अब ये लोग देश को बांटना चाहते हैं. इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जवाहर कला केंद्र में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावस और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

पढ़ें-Kangana Ranaut controversial statement : अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर परिवाद दायर

उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. लेकिन देश के निर्माण में पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) , इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी ( Rajiv Gandh) के योगदान को कोई भुला नहीं सकता है. कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. लोगों को जल्द समझ में आ जाएगा कि भाजपा के पास जुमले के अलावा कुछ नहीं है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस दोनों एक दूसरे का सम्मान करते थे. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. आजादी की लड़ाई में जिसने भी योगदान दिया है. उसका इतिहास अमर है और अमर रहेगा. कांग्रेस की यही सोच है और देश की सोच है. लेकिन जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया, वो आजादी पर बात करना चाहें. वो गलत है. इतिहास कभी बदले नहीं जाते. इतिहास तो वो ही रहता है जो पहले लिख दिया गया है.

जयपुर. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने जयपुर में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद कंगना रावत का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लंदन में एक अस्पताल है जहां दिमाग का इलाज होता है. वहां कंगना रनौत के उपचार का पूरा खर्चा यूथ कांग्रेस उठाने के लिए तैयार है. बीवी श्रीनिवासन ने गुरुवार को जयपुर में इंदिरा गांधी की जीवनी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में इनका क्या योगदान रहा है सब जानते हैं. ये उस समय अंग्रेजों की चापलूसी कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने त्याग और बलिदान दिया था. अब ये लोग देश को बांटना चाहते हैं. इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जवाहर कला केंद्र में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावस और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

पढ़ें-Kangana Ranaut controversial statement : अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर परिवाद दायर

उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. लेकिन देश के निर्माण में पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) , इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी ( Rajiv Gandh) के योगदान को कोई भुला नहीं सकता है. कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. लोगों को जल्द समझ में आ जाएगा कि भाजपा के पास जुमले के अलावा कुछ नहीं है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस दोनों एक दूसरे का सम्मान करते थे. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. आजादी की लड़ाई में जिसने भी योगदान दिया है. उसका इतिहास अमर है और अमर रहेगा. कांग्रेस की यही सोच है और देश की सोच है. लेकिन जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया, वो आजादी पर बात करना चाहें. वो गलत है. इतिहास कभी बदले नहीं जाते. इतिहास तो वो ही रहता है जो पहले लिख दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.