जयपुर. प्रदेश में 6 साल बाद यूथ कांग्रेस के चुनाव हो रहे हैं. जो कि सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गया. इस बार के चुनाव ऑनलाइन मतदान प्रक्रिया के तहत कराए जा रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब यूथ कांग्रेस संगठन के चुनाव के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार चुनाव मतदान दो चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण में शनिवार को 100 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं कल यानि रविवार को शेष बची 100 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. यूथ कांग्रेस के इतिहास में यह पहला मौका है, जब संगठन के चुनाव ऑनलाइन हो रहे हैं. इससे पहले भी दो बार यूथ कांग्रेस से संगठन के चुनाव हुए, लेकिन दोनों बार बैलेट पेपर से चुनाव हुए. ऑनलाइन मतदान एक ऐप के जरिए किया जा रहा है.
2 दिन तक चलने वाली इस वोटिंग में यूथ कांग्रेस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर संगठन के चुनाव ऐप के जरिए करा रही है. प्रदेश भर में करीब 4 लाख 10 हजार मतदाता इस ऐप के जरिए चुनाव में अपना मतदान करेंगे. ऑनलाइन मतदान के दौरान 1 मतदाता 5 मत कर सकेगा. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, राज्य महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मत डाल सकेंगे.
पढ़ें: पॉक्सो कोर्ट का अहम फैसला, चूरू की मासूम से दुष्कर्म मामले में अब 16 मार्च से रोजाना होगी सुनवाई
वहीं 27 फरवरी को जिला और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. 28 फरवरी को प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मैदान में मुकाबला 3 प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है. जिनमें से विधायक मुकेश भाकर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित भगासरा और यूथ कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष अमरदीप फकीर के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. तीनों ही प्रत्याशियों के लिए सत्ता और संगठन से जुड़े नेता अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रहे हैं.