जयपुर. राजधानी में आत्महत्या करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पत्नी ने अपने पति को पागल कह दिया जिससे नाराज होकर पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. यह मामला श्याम नगर थाना इलाके का है. मृतक युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक जयपुर में नौकर का काम करता था.
क्या है पुरा मामला
दरअसल युवक ने अपनी पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. जिसमें युवक ने अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत का जिक्र किया. लेकिन पत्नी ने अपने पति को इसके लिए पागल कह दिया. जिसके बाद युवक ने अपने सुसाइड करने की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसके कुछ देर बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: भीलवाड़ा: फैक्ट्री मालिक से परेशान श्रमिक ने लगायी फांसी, मरने से पहले बनाया अपना खुद का वीडियो
पत्नी ने पति को पागल कहा तो पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया यह पूरा मामला राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके का है. जहां रवि कुमार नाम के एक युवक ने पत्नी के द्वारा पागल कहने पर घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलने के बाद श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. परिजनों को सूचना दी गई है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. हालांकि युवक के पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. केवल सोशल साइट पर लिखी गई पोस्ट ही है. जिसमें जान देने की बात कही थी.