जयपुर. राजधानी की करधनी थाना इलाके में ब्याज माफिया से परेशान होकर एक युवक ने अल सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति पर बेवजह रुपए मांग कर परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल मृतक के परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर प्रताप सिंह चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: वागन नदी में मिला शव, गले में बंधा था 20 किलो वजनी पत्थर
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसी रोड स्थित कमला नगर निवासी महावीर सिंह ने प्रताप सिंह चौधरी नामक व्यक्ति से कुछ राशि उधार ली थी जिसे वह ब्याज समेत वापस लौटा चुका था. ब्याज समेत राशि लौटाने के बावजूद भी प्रताप सिंह चौधरी लगातार महावीर सिंह पर और ब्याज देने का दबाव बनाकर बेवजह परेशान कर राशि की मांग कर रहा था. प्रताप सिंह शुक्रवार को मृतक के घर पर आकर भी उसे धमका कर गया और लगातार फोन कर रुपयों की मांग कर परेशान कर रहा था.
ब्याज माफिया से मिल रही धमकियों से परेशान होकर महावीर सिंह ने अल सुबह घर के पास ही रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्रताप सिंह चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. मृतक ने प्रताप सिंह चौधरी से कितनी राशि उधार ली थी और दोनों के बीच में किस तरह का तकाजा हुआ था इसके बारे में मृतक के परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर प्रताप सिंह चौधरी की तलाश करना शुरू किया है.