जयपुर. राजधानी जयपुर में SMS Hospital के धनवंतरी आउटडोर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. अस्पताल में युवक के सुसाइड करने की खबर से सनसनी फैल गई. युवक इलाज करवाने के लिए एसएमएस अस्पताल के धनवंतरी आउटडोर में आया था, जहां पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. हालांकि, अभी युवक के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक युवक का नाम प्रभु दयाल मीणा बताया जा रहा है, जो कि उपचार के लिए तीन दिन पहले ही परिजनों के साथ अस्पताल आया था.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: भादर गांव में बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
अस्पताल में इलाज के लिए आया युवक गायब हो गया था, जिसको काफी तलाश किया गया, लेकिन युवक कहीं पर भी नहीं मिला. इसके बाद बुधवार सुबह धनवंतरी आउटडोर के छठवें फ्लोर पर युवक फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं. युवक के कंधे पर बैग भी लटका हुआ मिला है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के आगे कूदकर दो भाइयों ने दी जान, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला
पुलिस के मुताबिक एसएमएस अस्पताल के धनवंतरी आउटडोर में छठवीं मंजिल पर युवक प्रभु दयाल के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त की गई. युवक तीन दिन पहले मानसिक उपचार के लिए अपने परिजनों के साथ सवाई मानसिंह अस्पताल में आया था. इस दौरान युवक अस्पताल से गायब हो गया. परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन युवक का कहीं पर भी पता नहीं चल पाया. इसके बाद युवक के परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन बुधवार सुबह युवक प्रभु दयाल मीणा फंदे से झूलता हुआ मिला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.