जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले सिविल लाइन्स फाटक की ओर कूच कर रहे (Student Protest in Jaipur) बेरोजगार को पुलिस ने रोक दिया. इस बीच पुलिस और बेरोजगारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. बेरोजगारों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महासंघ के प्रदेश अध्य्क्ष उपेन यादव ने धक्का-मुक्की करने पर आक्रोश जताया और कहा कि यदि बेरोजगारों से मारपीट की गई और उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बेरोजगार कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
दरअसल रीट प्रकरण की सीबीआई जांच (CBI probe into REET Exam) कराने, नकल रोकने के कानून में दोषियों को उम्र कैद और संपत्ति जब्त करने जैसे प्रावधान सहित अन्य मांगों को लेकर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार प्रदर्शन कर रहे थे. बेरोजगारों ने पहले ही विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दी थी. काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद बेरोजगारों ने सिविल लाइंस फाटक मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करने की कोशिश की.
एकाएक इस तरह का घटनाक्रम होते देख पुलिस ने बेरोजगारों को रोकने की कोशिश की. लेकिन बेरोजगार सिविल लाइन्स फाटक की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान बेरोजगारों और पुलिस में झड़प देखने को मिली. पुलिस ने बेरोजगारों को धक्का देकर बेरिकेडिंग के अंदर कर दिया. इसके बावजूद भी युवा बाहर आने की कोशिश कर रहे थे. आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने बेरोजगारों के साथ मारपीट कर दी. पुलिस के आला अधिकारियों ने बेरोजगारों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बेरोजगार युवक नहीं माने. काफी देर तक हंगामा होने के बाद बेरोजगार 22 गोदाम सर्किल पर बैठ गए.
धक्का-मुक्की और मारपीट पर आक्रोश जताते हुए उपेन यादव ने कहा कि हमारे बेरोजगार साथियों के साथ मारपीट किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम जान दे देंगे लेकिन मारपीट बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार रीट पेपर लीक प्रकरण के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. सरकार क्यों नहीं सीबीआई से जांच करा रही? बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेरोजगारों के साथ मारपीट की है.
उपेन यादव ने कहा कि मैं आगे था इस दौरान पीछे बेरोजगार साथियों के साथ एसएचओ ने मारपीट कर दी. हमारी मांग है कि एसएचओ को निलंबित किया जाए. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि युवाओं पर हाथ उठेगा तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. प्रदेश का युवा चाहता है कि रीट पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई से जांच हो ताकि दोषियों को सजा मिल सके. जब रीट भर्ती लेवल 2 रद्द हो गई तो सरकार को सीबीआई से जांच कराने में कहां परेशानी हो रही है. हम चाहते हैं कि पटवारी पीटीआई जैसी भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शिता से पूरी हो. साथ ही पीटीआई और जेईएन भर्ती में पद बढ़ाए जाए. बेरोजगार युवा चाहता है कि लम्बित भर्तियां पूरी हों.
उपेन ने कहा कि बेरोज़गारों को न भ्रष्टाचार चाहिए ना पेपर लीक, वे चाहते है उन्हें न्याय मिले. उपेन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह से पुलिस हमारे आंदोलन को नहीं दबा सकती. बेरोजगार युवा घूम घूम कर कांग्रेस को उखाड़ फेंक देंगे. मैं किसी भी बेरोजगार पर लाठी नहीं पड़ने दूंगा. मैं आज भी बेरोजगारों के लिए लड़ रहा हूं. कांग्रेस को हम लोग ही सरकार में लेकर आए थे इसके बावजूद हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही.