जयपुर. सीकर से थार जीप में सवार होकर अपने छोटे भाई से मिलने जयपुर आए एक युवक को जीप में तलवार रखना काफी महंगा साबित हुआ. पुलिस ने अवैध रूप से जीप में तलवार रखने पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर तलवार जब्त की है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और तलवार कहां से आई इसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान सीकर नंबर की एक थार जीप में युवक आता हुआ दिखाई दिया. जिसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख वहां से भागने लगा. जिस पर युवक का पीछा कर उसे दबोचा गया और जब जीप की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से एक तलवार बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक गौरव बारूपाल को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया.
पढ़ें- जयपुरः चिकित्सा मंत्री रहे दूदू दौरे पर, विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
आरोपी युवक ने बताया कि वह सीकर का रहने वाला है और एमबीए की तैयारी कर रहा है. रुपयों के लेन-देन के चलते सुरक्षा के लिए उसने तलवार जीप में रख रखी है, लेकिन उसका कोई भी लाइसेंस उसके पास नहीं है. जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.