जयपुर. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के द्वारा हथियारों का प्रयोग कर अपराध करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन 'आग' शुरू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना अधिकारियों को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने भी अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी वैशाली नगर राय सिंह बेनीवाल के निर्देशन में भांकरोटा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने लगातार अवैध हथियारों के मामले में चालनशुदा अपराधियों और संदिग्धों पर निगरानी शुरू की. मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार रखने वाले अपराधी की जानकारी और गुप्त रूप से सूचना एकत्रित की गई.
यह भी पढ़ें: धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के कारखाने का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए भांकरोटा थाना इलाके में सिवार फाटक के पास बिंदायका में अवैध हथियार के साथ आरोपी रणजीत को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, भांकरोटा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.