ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से रुपए ठगने वाला युवक गिरफ्तार

राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुरिया अस्पताल से एक लपके को गिरफ्तार किया है. जो कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों से ऑक्सीजन बेड दिलाने के नाम पर तकरीबन 14 हजार रुपए की राशि हड़प चुका है.

lapka arrest  bajaj nagar thana  corona-infected patients  crime news  कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से ठगी  जयपुर पुलिस  क्राइम इन जयपुर
ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:43 PM IST

जयपुर. बजाज नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुरिया अस्पताल से एक लपके को गिरफ्तार किया है. यह लपका कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों से ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर 14 हजार रुपए की ठगी कर चुका है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लालचंद जैन उर्फ कान्हा को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, जयपुरिया अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अस्पताल में लालचंद जैन नाम का एक व्यक्ति अपने आप को सरकारी कर्मचारी बताकर ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर 13,500 रुपए हड़प चुका है. मरीज को दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती करवाकर अच्छा इलाज करवाने के नाम पर डरा-धमकाकर 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में पुलिस पर फायरिंग करने वाला 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मरीज को अच्छा इलाज दिलवाने के लिए खुद को सरकारी कर्मचारी बताने वाले लालचंद जैन ने मरीज के परिजनों से तीन हजार रुपए की शराब की एक बोतल भी मंगवाई और करीब पांच हजार रुपए की कीमत के मास्क व सेनेटाइजर भी ले लिए. इसके साथ ही मरीज के परिजनों की गाड़ी भी लालचंद जैन ने अपने पास रख ली, जिसका उपयोग और होटल से अस्पताल में आने जाने के लिए करने लगा. मरीज के परिजनों की तरफ से लाकर दी गई महंगी शराब को अस्पताल में ही पीने के बाद लालचंद जैन उत्पात मचाने लगा और कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों व अस्पताल के स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगा. इस पर मौके पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालचंद जैन को धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: ATM बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में लालचंद जैन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने बताया, वह महंगी होटल में रुककर मौज-मस्ती करने और शराब पीने का आदी है. आरोपी राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में घूमकर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से मिलकर बड़े अस्पतालों में भर्ती करवाने, ऑक्सीजन बेड दिलवाने और अच्छा इलाज कराने के नाम पर धोखाधड़ी पूर्वक रुपए हासिल करता है. संक्रमित मरीजों के परिजनों के साथ अस्पताल में घूमकर वार्ड बाय जैसे छोटे कर्मचारियों पर रौब झाड़कर अपना रुतबा कायम करता है. उसके बाद मरीज के परिजनों को डरा-धमका कर रुपए ठगता है. परिजनों से शराब, मास्क, सेनेटाइजर और अन्य चीजों की मांग करता है. मरीज के परिजनों से जो राशि प्राप्त होती है, उसे मौज-मस्ती में उड़ा देता है.

जयपुर. बजाज नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुरिया अस्पताल से एक लपके को गिरफ्तार किया है. यह लपका कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों से ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर 14 हजार रुपए की ठगी कर चुका है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लालचंद जैन उर्फ कान्हा को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, जयपुरिया अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अस्पताल में लालचंद जैन नाम का एक व्यक्ति अपने आप को सरकारी कर्मचारी बताकर ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर 13,500 रुपए हड़प चुका है. मरीज को दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती करवाकर अच्छा इलाज करवाने के नाम पर डरा-धमकाकर 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में पुलिस पर फायरिंग करने वाला 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मरीज को अच्छा इलाज दिलवाने के लिए खुद को सरकारी कर्मचारी बताने वाले लालचंद जैन ने मरीज के परिजनों से तीन हजार रुपए की शराब की एक बोतल भी मंगवाई और करीब पांच हजार रुपए की कीमत के मास्क व सेनेटाइजर भी ले लिए. इसके साथ ही मरीज के परिजनों की गाड़ी भी लालचंद जैन ने अपने पास रख ली, जिसका उपयोग और होटल से अस्पताल में आने जाने के लिए करने लगा. मरीज के परिजनों की तरफ से लाकर दी गई महंगी शराब को अस्पताल में ही पीने के बाद लालचंद जैन उत्पात मचाने लगा और कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों व अस्पताल के स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगा. इस पर मौके पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालचंद जैन को धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: ATM बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में लालचंद जैन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने बताया, वह महंगी होटल में रुककर मौज-मस्ती करने और शराब पीने का आदी है. आरोपी राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में घूमकर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से मिलकर बड़े अस्पतालों में भर्ती करवाने, ऑक्सीजन बेड दिलवाने और अच्छा इलाज कराने के नाम पर धोखाधड़ी पूर्वक रुपए हासिल करता है. संक्रमित मरीजों के परिजनों के साथ अस्पताल में घूमकर वार्ड बाय जैसे छोटे कर्मचारियों पर रौब झाड़कर अपना रुतबा कायम करता है. उसके बाद मरीज के परिजनों को डरा-धमका कर रुपए ठगता है. परिजनों से शराब, मास्क, सेनेटाइजर और अन्य चीजों की मांग करता है. मरीज के परिजनों से जो राशि प्राप्त होती है, उसे मौज-मस्ती में उड़ा देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.