ETV Bharat / city

जयपुर एलिवेटेड रोड पर हादसा: बाउंड्री से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक-युवती की मौत - accident on elevated road in Jaipur

जयपुर में एलिवेटेड रोड (Jaipur Elevated Road Accident) पर एक बाइक बाउंड्री से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई. मरने वाले युवक-युवती नागौर के रहने वाले थे.

Road Accident in jaipur
Road Accident in jaipur
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 11:15 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में अलसुबह एलिवेटेड रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बाइक रोड की बाउंडी से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची सोडाला थाना पुलिस ने मृतकों के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे का शिकार दोनों मृतक नागौर के रहने वाले हैं जो लंबे समय से जयपुर में ही रह रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दी है और परिजनों के जयपुर पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ेंः Jaipur Crime: नर्स के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जीजा की हत्या के 4 आरोपी भी अरेस्ट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल सुबह तकरीबन 5 बजे एलिवेटेड रोड के मोड़ पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. स्पोर्ट्स बाइक पर सवार निखिल पालीवाल और करिश्मा पारीक तेज रफ्तार में जा रहे थे कि एलिवेटेड रोड की दीवार से जा भिड़े. दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था. ऐसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. बाइक पर टांग रखा हेलमेट हादसे के बाद एलिवेटेड रोड से नीचे अजमेर रोड पर गिर कर चकनाचूर हो गया. हादसा इतना भीषण था कि दीवार से टकराने के बाद बाइक घसीट कर 40 से 50 मीटर आगे जाकर रुकी.

पढ़ें: विवाहित और अविवाहित लिव-इन में एक साथ नहीं रह सकतेः हाई कोर्ट

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हादसे की सूचना दी. सूचना पर सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. गौरतलब है कि जिस जगह पर यह हादसा घटित हुआ है वहां पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं. एलिवेटेड रोड पर घटित होने वाले 70% हादसे इसी कर्व पर घटित होते हैं. गत माह पूर्व कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए नागौर के एक युवक को भी इसी स्थान पर एक लग्जरी कार ने टक्कर मारी थी जोकि एलिवेटेड रोड से उछल कर 100 मीटर दूर एक मकान की छत पर जाकर गिरा था और उसकी मौत हो गई थी. बीते 4 साल में एलिवेटेड रोड पर 2 दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में अलसुबह एलिवेटेड रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बाइक रोड की बाउंडी से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची सोडाला थाना पुलिस ने मृतकों के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे का शिकार दोनों मृतक नागौर के रहने वाले हैं जो लंबे समय से जयपुर में ही रह रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दी है और परिजनों के जयपुर पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ेंः Jaipur Crime: नर्स के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जीजा की हत्या के 4 आरोपी भी अरेस्ट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल सुबह तकरीबन 5 बजे एलिवेटेड रोड के मोड़ पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. स्पोर्ट्स बाइक पर सवार निखिल पालीवाल और करिश्मा पारीक तेज रफ्तार में जा रहे थे कि एलिवेटेड रोड की दीवार से जा भिड़े. दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था. ऐसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. बाइक पर टांग रखा हेलमेट हादसे के बाद एलिवेटेड रोड से नीचे अजमेर रोड पर गिर कर चकनाचूर हो गया. हादसा इतना भीषण था कि दीवार से टकराने के बाद बाइक घसीट कर 40 से 50 मीटर आगे जाकर रुकी.

पढ़ें: विवाहित और अविवाहित लिव-इन में एक साथ नहीं रह सकतेः हाई कोर्ट

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हादसे की सूचना दी. सूचना पर सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. गौरतलब है कि जिस जगह पर यह हादसा घटित हुआ है वहां पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं. एलिवेटेड रोड पर घटित होने वाले 70% हादसे इसी कर्व पर घटित होते हैं. गत माह पूर्व कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए नागौर के एक युवक को भी इसी स्थान पर एक लग्जरी कार ने टक्कर मारी थी जोकि एलिवेटेड रोड से उछल कर 100 मीटर दूर एक मकान की छत पर जाकर गिरा था और उसकी मौत हो गई थी. बीते 4 साल में एलिवेटेड रोड पर 2 दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.