जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को राहुल गांधी युवा आक्रोश रैली की. लेकिन प्रदेश के युवा राहुल गांधी के आगमन से नाराज दिखे और उनको 'गो बैक' का नारा देने लगे. ये युवा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के थे. राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर एबीवीपी ने राहुल गांधी के आगमन का विरोध जताया और राहुल गांधी का पुतला फूंका.
राहुल गांधी का ओटीएस से अल्बर्ट हॉल जाने के रास्ते को रोकने के लिए जैसे ही विद्यार्थियों ने जेएलएन मार्ग कूच करने की कोशिश की वैसे ही पुलिस ने अपना बल प्रयोग करते हुए सभी विद्यार्थियों को गेट पर ही रोक दिया. जिसके बाद विद्यार्थी मुख्य द्वार पर बैठकर ही नारेबाजी करने लगे. लेकिन जैसे ही राहुल गांधी के जेएलएन मार्ग से गुजरने की सूचना मिली वैसे ही पुलिस ने एक कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. वहीं दूसरे गुट के विद्यार्थियों ने जेएलएन रोड पर राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए.
पढ़ेंः जयपुरः पुलिस ने तीन आरोपियों सहित कार से बरामद की स्मैक
इस दौरान एबीवीपी के प्रांत मंत्री होशियार मीना ने बताया कि युवाओं को ना बेरोजगार भत्ता मिला, ना ही बालिका शिक्षा निशुल्क हुई और ना ही युवाओं को रोजगार मिला. इन्ही सब मांगों को लेकर राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली का विरोध किया जा रहा है. मीना ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से सीएए का विरोध कर रहे है लेकिन आज देश को आर्थिक मजबूत करने के लिए सीएए लाया गया है.