जयपुर. सदर थाना इलाके के एक डेयरी बूथ में शुक्रवार को एक युवक का खून से सना शव मिला है. 35 साल के युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था.
राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक लूट व हत्या की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों सोडाला थाना इलाके में सरेराह गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं शुक्रवार सुबह डेयरी बूथ में चाकू से गोदकर डेयरी संचालक को मौत के घाट उतार दिया गया. सोडाला थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में भी पुलिस अब तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.
दूध लेने गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी
वहीं शुक्रवार सुबह हुई हत्या की वारदात के बाद एक बार फिर से जयपुर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं. राजधानी के सदर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह नटानियों का चौराहा स्थित एक डेयरी बूथ में 35 वर्षीय सुदामा का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह डेयरी बूथ पर दूध लेने पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया.
यह भी पढ़ें. भरतपुर से बदमाश मथुरा गए थे ज्वेलर्स की हत्या करने, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मृतक सुदामा मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. वह जयपुर में अपने बड़े भाई के साथ मिलकर डेयरी बूथ का संचालन किया करता था. सुदामा रात को डेयरी बूथ के अंदर ही सोया करता था. जबकि उसका भाई पास ही एक किराए के कमरे में सोता है.
सूचना पर पहुंची पुलिस को आसपास रहने वाले लोगों ने यह बात बताई है कि गुरुवार शाम को मृतक की किसी से नोकझोंक हुई थी. फिलहाल, पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और प्रकरण की जांच में जुट गई है.