जयपुर. 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने योग किया. इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के युवाओं से फिट इंडिया कैंपेन का हिस्सा बनने की अपील की.
अशोक सैनी के अनुसार युवा मोर्चा कैंपेन के तहत सभी जिलों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आगामी दिनों में भी जारी रखेगा, ताकि प्रदेश का युवा वर्ग अपनी सेहत को लेकर जागरूक रहें. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत की है.
पढ़ें: मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, मीटिंग में तैयारी के साथ आने के दिए निर्देश
पीएम मोदी ने गुरुवार के दिन इस अभियान को लॉन्च करते हुए देशवासियों को स्वस्थ रहने की सलाह दी. पीएम ने कहा कि हमारी बॉडी फिट रहेगी तो हमारा माइंड भी हिट होगा. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेहत को फिट रखने के लिए जीरो इनवेस्टमेंट लगता है, लेकिन लाभ अनंत होते हैं.