जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसी बीच एक बार फिर प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. जिसके बाद ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है, जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान 35 डिग्री या उसके ऊपर ही चला गया. प्रदेश में केवल 30 डिग्री से नीचे श्रीगंगानगर में तापमान दर्ज किया गया है. वहीं श्रीगंगानगर में मंगलवार को तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा किसी भी शहर में दिन का तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज नहीं किया गया है.
पढ़ेंः चैत्र दुर्गाष्टमी पर करें मां महागौरी की उपासना, विवाह संबंधि समस्याएं होंगी दूर
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में दर्ज किया गया है. कोटा में मंगलवार को सर्वाधिक तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले प्रदेश में बीते 3 दिनों से बाड़मेर जिले में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया जा रहा था, लेकिन अब कोटा में भी दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सताने लगे हैं.
वहीं प्रदेश में रात के तापमान की बात की जाए तो, रात का तापमान भी ज्यादातर शहरों में 20 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार रात 18 डिग्री से नीचे केवल उदयपुर का तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्वाधिक तापमान की बात करें तो, सर्वाधिक तापमान जैसलमेर जिले में दर्ज किया गया है.
बता दें कि जैसलमेर में मंगलवार रात को तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है. जिससे आमजन को रात में गर्मी का एहसास भी शुरू हो गया और काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान सामाजित दायित्व निभा रहे शहर के भामाशाह, जरूरतमंदों को बांट रहे हैं भोजन
बारिश की वजह से किसानों की सरसों और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. जिसके अंतर्गत किसानों की चिंता बढ़ गई है. इसी बीच प्रदेश के मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है, जो कि किसानों के लिए एक चिंता का विषय भी बन गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट-
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो, विभाग ने प्रदेश के बीकानेर ,चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, और श्रीगंगानगर सहित एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी जताई है. वही विभाग का मानना है कि इन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है.