आसपुर (डूंगरपुर). प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9 अगस्त को डूंगरपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के तहत सीएम गहलोत सुबह 11 बजे जयपुर से स्टेट प्लेन से रवाना होकर दोपहर 12 बजे डूंगरपुर की दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुचेंगे.
यंहा से सीएम हेलीकाप्टर से रवाना होकर साढ़े 12 बजे बेणेश्वर धाम पहुचेंगे ओर धाम पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद बेणेश्वर के नजदीक नयाटापरा स्कूल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय आदिवासी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. सीएम यंहा आदिवासियों को संबोधित भी करेंगे. इधर सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है.
इसी कड़ी में प्रदेश के टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया, दिनेश खोड़निया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, संभागीय आयुक्त विकास भाले, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी जय यादव ने बेणेश्वर धाम व नवाटापरा में सभा स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला प्रशासन की ओर से बेणेश्वर धाम तथा समारोह स्थल पर हेलीपेड बनाये गए है..
राजस्थान में कल धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस
राजस्थान में 9 अगस्त को इस बार आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है इसके लिए प्रदेश में जोर-शोर से तैयारियां भी की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार अपने बजट में जवाब पेश करते हुए घोषणा की थी कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस राज्यस्तरीय रूप पर बड़े तौर पर राजस्थान में मनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी दिवस को ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने डूंगरपुर के नवा टापरा में जाएंगे. इससे पहले वह बेणेश्वर धाम में मंदिर दर्शन भी करेंगे तो वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कल राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के कार्यक्रम में बिरला ऑडिटोरियम में मौजूद रहेंगे. जिसमें मंत्री रमेश मीणा और मास्टर भंवरलाल भी मौजूद रहेंगे वहीं इस बार पहली बार पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस को सभी जिलों में मनाया जाएगा