जयपुर. वर्ल्ड म्यूजियम डे (18 मई) पर राजधानी जयपुर में सभी स्मारक रोशनी से जगमगाते हुए नजर आए. वर्ल्ड म्यूजियम डे के अवसर पर संग्रहालय में कई कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. इस बार भी जयपुर में आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, हवा महल समेत सभी स्मारकों और संग्रहालय को रोशनी से सजाया गया. लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस को ऑनलाइन मनाया गया. साथ ही पर्यटन और संग्रहालय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों ने वर्ल्ड म्यूजियम डे की शुभकामनाएं दी.
आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि, इस दिन संग्रहालय के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाई जाती है. कोरोना महामारी के बावजूद भी संग्रहालयो के प्रति लोगों को कैसे जागरुक किया जाए, इसके लिए विभिन्न माध्यमों को अपनाकर इस दिवस को मनाने का प्रयास किया गया. मुसीबत की इस घड़ी में फेसबुक और अन्य माध्यमों की सहायता से लोगों को संग्रहालय के मूल्य और इसके उद्देश्यों के विषय से रूबरू करवाया गया. इस अवसर पर पुरातत्व एंव संग्रहालय विभाग राजस्थान ने संकट को समझते हुए और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से वर्ल्ड म्यूजियम डे मनाया.
पढ़ेंः हम विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं और सत्ता पक्ष बौखला रहा हैः सीएम गहलोत
जाने केसे काम करता है पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग...
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की स्थापना सन 1950 में हुई थी. इस विभाग के अधीन लगभग 343 स्मारक और 44 पुरास्थल संरक्षित घोषित है. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग लगभग 20 राजकीय संग्रहालय और 2 कला दीर्घा को संचालित करता है. जिसमें लगभग 3 लाख से अधिक कलापुरा सामग्री, यथा -पाषाण प्रतिमाएं, धातु प्रतिमाएं, लघु रंग चित्र, अस्त्र-शस्त्र, वस्त्र परिधान, सिक्के, हस्तलिखित ग्रंथ, लिथोग्राफ, शिलालेख, टेराकोटा जैसी पूरा वस्तुएं संग्रहित और प्रदर्शित की जाती हैंच
पूरी दुनिया में मनाया जाता है संग्रहालय दिवस...
विश्व संग्रहालय दिवस प्रतिवर्ष देश दुनिया में मनाया जाता है. 18 मई 1983 को संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषताएं एवं महत्व को समझते हुए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया था. इसका मूल उद्देश्य जन सामान्य में संग्रहालय के प्रति जागरूकता और उनके कार्यकलापों के बारे में जनजागृति का प्रचार प्रसार करना है. क्योंकि, सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने और उनके प्रचार प्रसार में संग्रहालय अहम भूमिका निभाता है. धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की चीजों और सामग्रियों को संग्रहालय एकत्रित करता है और उनको सुरक्षित रखता है. संग्रहालय प्राचीन कलाकृतियों, नकाशियो, मूर्तिकला और इतिहास का भंडार ग्रह माना जाता है.