जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प प्रस्ताव राज्यसभा में पेश करने के साथ ही देशभर में भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. जगह-जगह पर आतिशबाजी की गई. एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई. ढोल नगाड़े की थाप पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नाच कर खुशी का इजहार किया. जयपुर में भी भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जैसे ही राज्यसभा में बिल पास हुआ तो जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी जिस एजेंडे के साथ चुनाव के दौरान जनता के बीच जाती है, उस एजेंट को आज पूरा किया है. बीजेपी के नेता और विधायक सतीश पूनिया ने कहा बीजेपी अपने छोटे से लेकर बड़े चुनाव में जनता के बीच में जम्मू कश्मीर में 370 अनुच्छेद को हटाने की हमेशा बात करती रही थी. सोमवार को उस वादे को बीजेपी ने पूरा करके साबित कर दिया कि बीजेपी जिस एजेंडे के साथ चुनाव लड़ती है. उस एजेंडे को पूरा भी करती है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में 125 बनाम 61 से पास
राज्यसभा में बिल पेश होने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही कार्यालय में एकत्रित होने लगे थे, लेकिन जैसे ही देर शाम राज्यसभा में बिल को पास हुआ, उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा कार्यालय में लगी बड़ी स्क्रीन पर राज्यसभा में हुई वोटिंग को भी देखा और जैसे ही राज्यसभा में बिल पास हुआ तो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की.
वकीलों ने भी आतिशबाजी कर मनाया जश्न
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर राज्यसभा में संकल्प प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. जिसका असर जयपुर में भी देखने को मिला. यहां जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सेशन कोर्ट के वकीलों ने इस खुशी में आतिशबाजी की और भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें : उदयपुर के कोटड़ा में नदी में गिरी बस, एक की मौत, करीब 12 गंभीर घायल
दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने समानता की नीति के तहत जम्मू कश्मीर से दोनों अनुच्छेद हटाए हैं और इसके चलते खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारे देश का हिस्सा है और काफी सालों से हमारे साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि आर्टिकल हटाने का हम पुरजोर समर्थन करते हैं और आशा करते हैं कि पूरे देश में समानता की नीति के तहत कार्य किया जाएगा.
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि देश की आजादी के समय 1947 में जैसी खुशी हुई थी, वैसे ही खुशी आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35a हटाने पर हुई है और यह खुशी आमजन के चेहरों पर देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत अच्छा काम किया है.
यह भी पढ़ें : झुंझुनू : उदयपुरवाटी के कोट बांध में नहाने उतरे 2 युवकों की डूबने से मौत
उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद के चलते जम्मू कश्मीर की कोई भी बेटी यदि दूसरे राज्य में शादी करके जाती थी तो उनको भी जम्मू कश्मीर से अलग कर दिया जाता था. उन्हें पिता की संपत्ति में से कोई भी हक नहीं मिल पाता था. आतिशबाजी कर रहे अन्य वकीलों ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.