जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके समर्थकों में निराशा छा गई है. पूनिया के समर्थक भगवान से उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, कुछ पदाधिकारी ऐसे भी है जो उनके लिए मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन करवा रहे हैं.
इसी कड़ी में बगरू विधानसभा क्षेत्र में मुहाना के पास हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी जयपुर देहात दक्षिण के जिला उपाध्यक्ष बृजेश लाटा ने करवाया. जिसमें जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर बीजेपी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, बगरू देहात पूर्व मंडल अध्यक्ष गिर्राज मीणा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.
भगवान हनुमान के मंदिर परिसर में हुए इस आयोजन में सुंदरकांड पाठ के साथ ही इन तमाम भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने अपने नेता सतीश पूनिया के जल्द स्वास्थ लाभ के लिए ईश्वर से कामना भी की. बता दें कि सतीश पूनिया शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब से वह होम क्वॉरेंटाइन है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वे लगातार संगठन से जुड़ी बैठक के भी ले रहे हैं और फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश की जनता से संवाद भी कर रहे हैं