ETV Bharat / city

जयपुर में गणगौर के मौके पर ईसर-गौर की महिलाओं ने की पूजा - Rajasthan News

जयपुर में महिलाओं ने गणगौर पूजा किया. सोलह श्रृंगार में सजी महिलाएं ने अखंड सुहाग की कामना की. वहीं इस बार कोरोना के कारण गणगौर माता की परंपरागत सवारी नहीं निकलेगी.

जयपुर में गणगौर पूजन, Rajasthan News
जयपुर में महिलाओं ने गणगौर पूजा किया
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 12:56 PM IST

जयपुर. अखंड सुहाग की कामना का पर्व गणगौर आज मनाया गया. शहर के विभिन्न जगहों पर सामूहिक रूप एकत्र होकर महिलाओं ने 16 श्रृंगार के साथ चुनड़ी, लहरिया पहनकर गोरी पार्वती और शंकर भगवान की पूजा अर्चना की.

जयपुर में महिलाओं ने गणगौर पूजा किया

इस मौके पर महिलाओं ने परंपरागत लोकगीतों के साथ गणगौर माता की पूजा की और अखंड सुहाग की कामना की. सुबह होने के साथ ही गणगौर की प्रतिमाएं बनाकर उसे दूब और फूलों से सजाया गया. वहीं सामूहिक रूप से गणगौर को रोली, मेहंदी व काजल की बिंदिया लगाकर गणगौर का पूजन किया गया. इस दौरान कुंवारी कन्याओं ने भी ईसर-गौर की पूजा कर विशेष आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें. SPECIAL : राजस्थान में गणगौर की मची है धूम, आज भी गणगौर मनाने की पुरानी परंपराएं निभा रहीं हैं महिलाएं

शाम को लोक गीत गाते हुए गणगौर माता का विसर्जन किया जाएगा लेकिन इस बार कोरोना के कहर के चलते बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि, फिर भी महिलाएं पूरे पारंपरिक परिधानों में गणगौर की पूजा करती हुई नजर आईं. कोरोना के संक्रमण के चलते इस बार गणगौर पर्व रद्द कर दिया गया है.

वहीं सिटी पैलेस से निकलने वाली गणगौर माता की परंपरागत सवारी भी नहीं निकलेगी. जयपुर पूर्व राजघराना के सदस्यों की ओर से शाम को गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की जाएगी. यह दूसरा मौका जब जयपुर स्थापना के बाद से यहीं गणगौर माता की सवारी नहीं निकलेगी.

जयपुर. अखंड सुहाग की कामना का पर्व गणगौर आज मनाया गया. शहर के विभिन्न जगहों पर सामूहिक रूप एकत्र होकर महिलाओं ने 16 श्रृंगार के साथ चुनड़ी, लहरिया पहनकर गोरी पार्वती और शंकर भगवान की पूजा अर्चना की.

जयपुर में महिलाओं ने गणगौर पूजा किया

इस मौके पर महिलाओं ने परंपरागत लोकगीतों के साथ गणगौर माता की पूजा की और अखंड सुहाग की कामना की. सुबह होने के साथ ही गणगौर की प्रतिमाएं बनाकर उसे दूब और फूलों से सजाया गया. वहीं सामूहिक रूप से गणगौर को रोली, मेहंदी व काजल की बिंदिया लगाकर गणगौर का पूजन किया गया. इस दौरान कुंवारी कन्याओं ने भी ईसर-गौर की पूजा कर विशेष आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें. SPECIAL : राजस्थान में गणगौर की मची है धूम, आज भी गणगौर मनाने की पुरानी परंपराएं निभा रहीं हैं महिलाएं

शाम को लोक गीत गाते हुए गणगौर माता का विसर्जन किया जाएगा लेकिन इस बार कोरोना के कहर के चलते बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि, फिर भी महिलाएं पूरे पारंपरिक परिधानों में गणगौर की पूजा करती हुई नजर आईं. कोरोना के संक्रमण के चलते इस बार गणगौर पर्व रद्द कर दिया गया है.

वहीं सिटी पैलेस से निकलने वाली गणगौर माता की परंपरागत सवारी भी नहीं निकलेगी. जयपुर पूर्व राजघराना के सदस्यों की ओर से शाम को गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की जाएगी. यह दूसरा मौका जब जयपुर स्थापना के बाद से यहीं गणगौर माता की सवारी नहीं निकलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.