जयपुर. राजधानी में सोमवार को कार्तिक शुक्ल नवमी को अक्षय लाभ प्राप्ति के लिए आंवला नवमी मनाई गई. जहां महिलाओं ने शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु के प्रिय आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा की ओर उन्मुख होकर षोडशोपचार पूजन किया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.
हिन्दू धर्म में अक्षय नवमी यानी आंवला नवमी का महत्व बहुत ज्यादा है. इस पर्व को बेहद ही श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया जाता है. इसलिए सोमवार को महिलाओं ने आंवले के पेड़ की 108 परिक्रमा लगाकर पूजा की. इसके बाद कच्चा दूध चढ़ा, हल्दी लगा और मौली बांधी. वहीं, आंवले के पड़े के नीचे महिलाओं ने पकवान भी बनाई और पूजा कर उन्हीं पकवानों से अपना व्रत खोला.
साथ ही महिलाओं ने आंवले के पेड़ की परिक्रमा लगाकर संतान प्राप्ति और परिवार की सुख समृद्धि का भी आर्शीवाद लिया. हिन्दू मान्यता के अनुसार आज के दिन दान व पूजा से शुब फल मिलता है. पुराणों में आंवला के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रिय माना गया है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि, अगर आज आंवले को स्पर्श मात्र से हीदोगुना फल प्राप्त होता है.
चाकसू नगर पालिका चुनाव: पार्षद पद के लिए आज से होगा नामांकन, टिकटों की घोषणा बाकी..
पंचायती राज और नगर निगम चुनाव के बाद अब प्रदेश में नगर निकायों का घमासान शुरू हो गया है. जयपुर में चाकसू सहित 10 नगर पालिका में 320 वार्ड पार्षदों के 11 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. चाकसू सहित सभी नगरपालिका में पार्षद पदों के उम्मीदवार सोमवार से नामांकन दाखिल कर सकेंगे.