ETV Bharat / city

Rape Case in Rajasthan : उदयपुर में रिश्ते शर्मसार तो जयपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज...हैरान करने वाली है कहानी...

राज्य में बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं लगातार सामने आती जा रही हैं. अब ऐसे ही दो मामले उदयपुर और जयपुर से सामने आए हैं. उदयपुर में नाबालिग बेटी ने पिता पर बलात्कार (Rape Case In Udaipur) करने का आरोप लगाया है तो जयपुर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आाया है.

Rape Case In Jaipur
नाबालिग से बलात्कार
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 1:15 PM IST

उदयपुर/जयपुर. उदयपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला बलात्कार (Crime News In Udaipur) का मामला सामने आया है. जहां एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने पिता पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी पिता एक साल से शराब के नशे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा है. 2 दिन पहले ही बेटी ने सारी बात अपनी मां को बताई.

वहीं, दूसरा मामला राजधानी के कोटखावदा थाना इलाके से सामने आया है. जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ उसकी ही पड़ोसी ने बलात्कार किया है. छात्रा के गर्भवती होने पर वारदात के विषय में पता चल पाया. दुष्कर्म की वारदात को लेकर 17 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उदयपुर में बलात्कारी पिता के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से उसकी तलाश की जा रही है.

घटना के विषय में जानकारी देते हुए नाबालिग की माता ने बताया कि 16 वर्षीय बेटी के साथ आरोपी पिता लगातार बीते 1 वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. हर बार दुष्कर्म की घटना को शराब पीकर ही अंजाम दिया गया. हालांकि, इस मामले को लेकर युवती ने अपनी मां को कई बार बताने की कोशिश की, लेकिन पिता दोनों को जान से मारने की धमकी देता रहता था. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ मारपीट व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें: शर्मनाक : मां का किया रेप, शिकायत दर्ज

जयपुर में नाबालिग से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म...

राजधानी के कोटखावदा थाना इलाके में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म (Rape Case In Jaipur) के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक से 2 साल पहले पीड़िता की दोस्ती हुई थी. दोनों का एक दूसरे के घर पर आना-जाना शुरू हो गया. 2 माह पूर्व जब पीड़िता घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक घर में आया और पीड़िता को अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें : Marital Rape : पति को कानून से बचने का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं

आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर चला गया. बदनामी के डर से पीड़िता ने वारदात के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी नहीं बताया. दुष्कर्म की वारदात के चलते पीड़िता गर्भवती हो गई, पिड़िता ने अपनी बहन से गर्भ गिराने की गोली मंगवा कर उसका सेवन कर लिया. जिसके चलते पीड़िता की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई. परिवार के सदस्य जब पिड़िता को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो परिजनों को नाबालिग के गर्भवती होने के विषय में पता चला.

पीड़िता ने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शनिवार देर शाम को परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस थाने पहुंच पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. फरार चल रहे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

यहां अश्लील मैसेज और कॉल से परेशान युवती ने दर्ज कराया मामला...

राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में किसी मनचले व्यक्ति ने एक युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर युवती का नंबर सार्वजनिक करने और युवती को फोन पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 31 वर्षीय युवती ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पिड़िता का कहना है कि अप्रैल 2021 से युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज, वीडियो और फोटो आने लगे. जिन नंबरों से मैसेज आते उन नंबरों को युवती ब्लॉक करते चली गई. इसके बाद भी युवती के पास लगातार अश्लील मैसेज आने का सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते युवती मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी.

अपने स्तर पर जब युवती ने पड़ताल की तो पता चला कि फेसबुक पर उसके नाम से एक फेक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति ने उसका मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर रखा है. जिसके चलते लोग उसे इस तरह के अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहे हैं. इसके बाद युवती ने झोटवाड़ा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

उदयपुर/जयपुर. उदयपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला बलात्कार (Crime News In Udaipur) का मामला सामने आया है. जहां एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने पिता पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी पिता एक साल से शराब के नशे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा है. 2 दिन पहले ही बेटी ने सारी बात अपनी मां को बताई.

वहीं, दूसरा मामला राजधानी के कोटखावदा थाना इलाके से सामने आया है. जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ उसकी ही पड़ोसी ने बलात्कार किया है. छात्रा के गर्भवती होने पर वारदात के विषय में पता चल पाया. दुष्कर्म की वारदात को लेकर 17 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उदयपुर में बलात्कारी पिता के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से उसकी तलाश की जा रही है.

घटना के विषय में जानकारी देते हुए नाबालिग की माता ने बताया कि 16 वर्षीय बेटी के साथ आरोपी पिता लगातार बीते 1 वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. हर बार दुष्कर्म की घटना को शराब पीकर ही अंजाम दिया गया. हालांकि, इस मामले को लेकर युवती ने अपनी मां को कई बार बताने की कोशिश की, लेकिन पिता दोनों को जान से मारने की धमकी देता रहता था. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ मारपीट व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें: शर्मनाक : मां का किया रेप, शिकायत दर्ज

जयपुर में नाबालिग से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म...

राजधानी के कोटखावदा थाना इलाके में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म (Rape Case In Jaipur) के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक से 2 साल पहले पीड़िता की दोस्ती हुई थी. दोनों का एक दूसरे के घर पर आना-जाना शुरू हो गया. 2 माह पूर्व जब पीड़िता घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक घर में आया और पीड़िता को अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें : Marital Rape : पति को कानून से बचने का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं

आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर चला गया. बदनामी के डर से पीड़िता ने वारदात के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी नहीं बताया. दुष्कर्म की वारदात के चलते पीड़िता गर्भवती हो गई, पिड़िता ने अपनी बहन से गर्भ गिराने की गोली मंगवा कर उसका सेवन कर लिया. जिसके चलते पीड़िता की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई. परिवार के सदस्य जब पिड़िता को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो परिजनों को नाबालिग के गर्भवती होने के विषय में पता चला.

पीड़िता ने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शनिवार देर शाम को परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस थाने पहुंच पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. फरार चल रहे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

यहां अश्लील मैसेज और कॉल से परेशान युवती ने दर्ज कराया मामला...

राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में किसी मनचले व्यक्ति ने एक युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर युवती का नंबर सार्वजनिक करने और युवती को फोन पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 31 वर्षीय युवती ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पिड़िता का कहना है कि अप्रैल 2021 से युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज, वीडियो और फोटो आने लगे. जिन नंबरों से मैसेज आते उन नंबरों को युवती ब्लॉक करते चली गई. इसके बाद भी युवती के पास लगातार अश्लील मैसेज आने का सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते युवती मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी.

अपने स्तर पर जब युवती ने पड़ताल की तो पता चला कि फेसबुक पर उसके नाम से एक फेक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति ने उसका मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर रखा है. जिसके चलते लोग उसे इस तरह के अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहे हैं. इसके बाद युवती ने झोटवाड़ा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.