जयपुर. राजधानी में शनिवार को फैमिली कोर्ट परिसर में बवाल मच गया. जहां एक मुकदमे में कोर्ट पहुंची एक महिला ने उसके पति, ससुर और एक अन्य युवक पर मारपीट का आरोप लगाया तो वहीं महिला को जबरन बंधक बनाकर अपहरण का प्रयास किए जाने की भी बात सामने आई. हालांकि महिला के हल्ला मचाने के बाद उसके परिजन और वकील दौड़ कर आए और उसे छुड़ाया. जिसके बाद पीड़ित महिला की रिपोर्ट के आधार पर ज्योति नगर थाना में मामला दर्ज किया गया.
पीड़िता का आरोप है कि पति ऋतुराज के दोस्त महेंद्र ने पहले मारपीट की और फिर गेट पर बंधक बनाकर जबरन उठाकर ले जाने की धमकी दी. जानकारी के मुताबिक हाथोज की रहने वाली महिला पूजा सिंह पति के खिलाफ दहेज के मुकदमे में कोर्ट आई थी. इस दौरान पीड़िता का पति ऋतुराज, ससुर शिवराज और उसका दोस्त महेंद्र सिंह भी कोर्ट में पहुंचे. इस दौरान पीड़िता के पति ऋतुराज और उसके दोस्त महेंद्र सिंह ने कोर्ट का मुख्य द्वार बंद कर दिया और महिला के साथ झगड़ा शुरू कर दिया.
पढ़ेंः ऑपरेशन क्लीन स्वीप : दो तस्कर 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
इस दौरान पीड़िता और उसके पति ऋतुराज के बीच मारपीट हुई. जिसमें लोगों की भीड़ जमा हो गई. वही घटनाक्रम की सूचना मिलते ही ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मगर इससे पहले ही तीनों मौके से रफ्फूचक्कर हो गए. वहीं इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनो के साथ देर रात ज्योति नगर थाने पहुंचकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.