ETV Bharat / city

#JeeneDo: टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा दे महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल - जयपुर शहर की खबरें

राजधानी जयपुर में एक विवाहिता को टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर ज्यादती की.

ब्लैकमेल कांड जयपुर, मानसरोवर ब्लैकमेल कांड
मानसरोवर थाना
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 12:41 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा दे दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी भी दी. 26 वर्षीय पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर बुलाया

बता दें, तकरीबन 1 साल पूर्व टिक टॉक के जरिए अजमेर निवासी रवि गुर्जर से पीड़िता कि जान पहचान हुई थी. इसके बाद उनकी बातचीत फोन पर होने लगी. आरोपी ने पीड़िता को टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया. आरोपी ने पीड़िता को एक होटल में मिलने बुलाया. जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिये. इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो पीड़िता के पति को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल किया.

यह भी पढ़ें- धौलपुर : खेत में बकरी के घुसने से छिड़ा विवाद, युवक को मारी गोली

धारा 376, 506 व 509 के तहत मामला दर्ज

आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर रुपए भी हड़पे और कई बार शारीरिक शोषण किया. 25 अक्टूबर को आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती बताई और पति के साथ मानसरोवर थाने में रवि गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 506 व 509 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा दे दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी भी दी. 26 वर्षीय पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर बुलाया

बता दें, तकरीबन 1 साल पूर्व टिक टॉक के जरिए अजमेर निवासी रवि गुर्जर से पीड़िता कि जान पहचान हुई थी. इसके बाद उनकी बातचीत फोन पर होने लगी. आरोपी ने पीड़िता को टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया. आरोपी ने पीड़िता को एक होटल में मिलने बुलाया. जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिये. इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो पीड़िता के पति को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल किया.

यह भी पढ़ें- धौलपुर : खेत में बकरी के घुसने से छिड़ा विवाद, युवक को मारी गोली

धारा 376, 506 व 509 के तहत मामला दर्ज

आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर रुपए भी हड़पे और कई बार शारीरिक शोषण किया. 25 अक्टूबर को आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती बताई और पति के साथ मानसरोवर थाने में रवि गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 506 व 509 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.