जयपुर. राजधानी की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बूंदी जिले में तैनात आरपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली एक महिला हेड कांस्टेबल जोधपुर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2019 में आरोपी महिला राजस्थान पुलिस एकेडमी में प्रतिस्थापित थी. उसी दौरान नव-चयनित आरपीएस की ट्रेनिंग भी चल रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच में जान-पहचान हुई और दोनों की दोस्ती हो गई.
यह भी पढ़ें: झुंझुनू : रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार
बताया जा रहा है, महिला हेड कांस्टेबल ने इसके बाद आरपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और रुपयों की डिमांड करने लगी. आरपीएस अधिकारी ने आरोपी महिला को 5.50 लाख रुपए भी दिए. इसके बावजूद भी आरोपी महिला हेड कांस्टेबल और राशि देने की डिमांड करने लगी. पीड़ित आरपीएस अधिकारी का आरोप है कि महिला हेड कांस्टेबल लंबे समय से 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी, जिसके चलते वह अवसाद में चल रहा था.
यह भी पढ़ें: ATM बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार
इसको लेकर परिवादी आरपीएस अधिकारी ने शास्त्री नगर थाने में ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल करने के आरोप में आरोपी महिला हेड कांस्टेबल को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है और आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.