ETV Bharat / city

बेटे को नीट का पेपर दिलवाकर खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रही महिला को बस ने कुचला

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्डे पर रविवार को एक बस ने महिला को कुचल दिया. महिला बेटे को नीट की परीक्षा दिलवाकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रही थी. हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया.

जयपुर में हादसा, सिंधी कैंप बस अड्डे पर हादसा,  महिला को बस ने कुचला , accident in jaipur,  Accident at Sindhi Camp Bus Stand, Woman crushed by bus
महिला को बस ने कुचला

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप बस अड्डे पर अपने बेटे तरुण को धौलपुर से नीट की परीक्षा दिलाने जयपुर आई महिला को बस ने कुचल दिया. हादसा बस अड्डे पर ही होने से मौके पर भीड़ जमा हो गई. महिला अपने तीन बच्चों को लेकर खाटू श्याम जी दर्शन करने के लिए बस पकड़ने जा रही थी, तभी वह धौलपुर डिपो की एक बस की चपेट में आ गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर महिला के शव को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के मुर्दाघर भेजवा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर की बाड़ी निवासी 60 वर्षीय प्रेमवती अपने बेटे तरुण को नीट का पेपर दिलाने के लिए जयपुर आई थी. इस दौरान तरुण के साथ उसका भाई और बहन भी आए थे. नीट की परीक्षा में तरुण अच्छे अंक लेकर आए इसके लिए प्रेमवती अपने तीनों बच्चों को लेकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए रात 10 बजे सिंधी कैंप बस अड्डे पर बस पकड़ने के लिए पहुंची.

पढ़ें: बारां में बड़ा हादसा : महादेव के दर्शन करने आए 3 बच्चे नदी में डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम

जैसे ही प्रेमवती बच्चों को लेकर बस पकड़ने जा रही थी कि धौलपुर डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया. फिलहाल मृतका के परिवार के सदस्यों को हादसे की सूचना दी गई है. उनके जयपुर आने के बाद ही सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप बस अड्डे पर अपने बेटे तरुण को धौलपुर से नीट की परीक्षा दिलाने जयपुर आई महिला को बस ने कुचल दिया. हादसा बस अड्डे पर ही होने से मौके पर भीड़ जमा हो गई. महिला अपने तीन बच्चों को लेकर खाटू श्याम जी दर्शन करने के लिए बस पकड़ने जा रही थी, तभी वह धौलपुर डिपो की एक बस की चपेट में आ गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर महिला के शव को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के मुर्दाघर भेजवा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर की बाड़ी निवासी 60 वर्षीय प्रेमवती अपने बेटे तरुण को नीट का पेपर दिलाने के लिए जयपुर आई थी. इस दौरान तरुण के साथ उसका भाई और बहन भी आए थे. नीट की परीक्षा में तरुण अच्छे अंक लेकर आए इसके लिए प्रेमवती अपने तीनों बच्चों को लेकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए रात 10 बजे सिंधी कैंप बस अड्डे पर बस पकड़ने के लिए पहुंची.

पढ़ें: बारां में बड़ा हादसा : महादेव के दर्शन करने आए 3 बच्चे नदी में डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम

जैसे ही प्रेमवती बच्चों को लेकर बस पकड़ने जा रही थी कि धौलपुर डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया. फिलहाल मृतका के परिवार के सदस्यों को हादसे की सूचना दी गई है. उनके जयपुर आने के बाद ही सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.