ETV Bharat / city

क्रेडिट कार्ड की कैश लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:58 PM IST

जयपुर में मंगलवार को साउथ जिला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की कैश लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर खाते से रुपए उड़ाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Online fraud case in Jaipur
जयपुर में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साउथ जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की कैश लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर खाते से रुपए उड़ाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी दिल्ली निवासी प्रतिभा गुलाटी को गिरफ्तार किया है. महिला ठग को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक गीता देवी, कांस्टेबल मुकेश कुमार और रामजीलाल की अहम भूमिका रही है. आरोपी महिला क्रेडिट कार्ड की डिटेल फोन से लेकर क्रेडिट कार्ड धारक से ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन राशि किसी भी मनी ट्रांसफर कंपनी के माध्यम से अलग-अलग वॉलेट के जरिए किसी परिचित या अपरिचित को लालच देकर तुरंत पैसे उसके खाते से ऑनलाइन जमा करवाकर एटीएम से नगद निकाल लेती थी.

पढ़ें- जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए डीबी गुप्ता बन किया एसीपी को फोन

आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया है कि वो मनवीर ग्रुप कंपनी में एचडीएफसी बैंक और आरबीएल बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती है. कार्ड बनाने का टारगेट पूरा करने के लिए अलग-अलग फर्जी मोबाइल नंबर से ग्राहकों को कॉल करती है और कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ठगी करती है.

आरोपी महिला की छोटी सी नौकरी करने और कम सैलरी होने के बाद भी पिछले 2 साल से कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 22 लाख रुपए जमा हुए हैं. आरोपी बेरोजगार आईटी एक्सपर्ट लड़के की टीम बनाकर फर्जी नंबर से बैंक धारको को कॉल करके ओटीपी लेकर जानकारी प्राप्त करती है और ऑनलाइन अलग-अलग वॉलेट्स के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करती है.

ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग अपने निवास के आस-पास के बैंक से नगद राशि निकाल लेते हैं. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को फोन कर झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और रिवर्स पॉइंट्स का झांसा देकर खातों के रुपए निकालने की वारदात का पर्दाफाश किया गया है.

एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 19 जुलाई 2020 को पीड़ित किशोर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मोबाइल पर एक महिला बैंक कर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड की तारीख खत्म होने की बात कहकर ठगी की वारदात की गई है. रिवर्स पॉइंट्स की केस लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड की संपूर्ण डिटेल प्राप्त करके ओटीपी लेकर तुरंत खाते से 42 हजार 900 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए.

पढ़ें- नाहरगढ़ सेंचुरी में 120 फीट गहरे कुएं में गिरा पैंथर, वन विभाग की टीम ने बिना ट्रेंकुलाइज निकाला बाहर

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक मामले में पहले भी आरोपी विपिन कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की ओर से पीड़ित के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 42 हजार 900 रुपए निकाल लिए गए थे. पीड़ित के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर करने के बाद दिल्ली में स्थित पीएनबी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए गए और एटीएम से नगद निकाल लिए गए.

पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी विपिन कुमार की व्हाट्सएप चैटिंग के आधार पर महिला आरोपी प्रतिभा गुलाटी उर्फ रितु की तलाश की गई. जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी महिला एचडीएफसी और आरबीएल बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी रखती है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार महिला आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साउथ जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की कैश लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर खाते से रुपए उड़ाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी दिल्ली निवासी प्रतिभा गुलाटी को गिरफ्तार किया है. महिला ठग को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक गीता देवी, कांस्टेबल मुकेश कुमार और रामजीलाल की अहम भूमिका रही है. आरोपी महिला क्रेडिट कार्ड की डिटेल फोन से लेकर क्रेडिट कार्ड धारक से ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन राशि किसी भी मनी ट्रांसफर कंपनी के माध्यम से अलग-अलग वॉलेट के जरिए किसी परिचित या अपरिचित को लालच देकर तुरंत पैसे उसके खाते से ऑनलाइन जमा करवाकर एटीएम से नगद निकाल लेती थी.

पढ़ें- जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए डीबी गुप्ता बन किया एसीपी को फोन

आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया है कि वो मनवीर ग्रुप कंपनी में एचडीएफसी बैंक और आरबीएल बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती है. कार्ड बनाने का टारगेट पूरा करने के लिए अलग-अलग फर्जी मोबाइल नंबर से ग्राहकों को कॉल करती है और कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ठगी करती है.

आरोपी महिला की छोटी सी नौकरी करने और कम सैलरी होने के बाद भी पिछले 2 साल से कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 22 लाख रुपए जमा हुए हैं. आरोपी बेरोजगार आईटी एक्सपर्ट लड़के की टीम बनाकर फर्जी नंबर से बैंक धारको को कॉल करके ओटीपी लेकर जानकारी प्राप्त करती है और ऑनलाइन अलग-अलग वॉलेट्स के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करती है.

ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग अपने निवास के आस-पास के बैंक से नगद राशि निकाल लेते हैं. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को फोन कर झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और रिवर्स पॉइंट्स का झांसा देकर खातों के रुपए निकालने की वारदात का पर्दाफाश किया गया है.

एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 19 जुलाई 2020 को पीड़ित किशोर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मोबाइल पर एक महिला बैंक कर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड की तारीख खत्म होने की बात कहकर ठगी की वारदात की गई है. रिवर्स पॉइंट्स की केस लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड की संपूर्ण डिटेल प्राप्त करके ओटीपी लेकर तुरंत खाते से 42 हजार 900 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए.

पढ़ें- नाहरगढ़ सेंचुरी में 120 फीट गहरे कुएं में गिरा पैंथर, वन विभाग की टीम ने बिना ट्रेंकुलाइज निकाला बाहर

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक मामले में पहले भी आरोपी विपिन कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की ओर से पीड़ित के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 42 हजार 900 रुपए निकाल लिए गए थे. पीड़ित के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर करने के बाद दिल्ली में स्थित पीएनबी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए गए और एटीएम से नगद निकाल लिए गए.

पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी विपिन कुमार की व्हाट्सएप चैटिंग के आधार पर महिला आरोपी प्रतिभा गुलाटी उर्फ रितु की तलाश की गई. जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी महिला एचडीएफसी और आरबीएल बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी रखती है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार महिला आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.