ETV Bharat / city

ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने और खरीदने के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार - ओएलएक्स पर ठगी का मामला

जयपुर की साइबर थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर मशीन बेचने और खरीदने के नाम पर ठगी करने के मामले में भरतपुर निवासी आरोपी महिला अस्तुना को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है.

woman accused arrested
ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने और खरीदने के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:44 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने शातिर ठग महिला को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर मशीन बेचने और खरीदने के नाम पर ठगी करने के मामले में भरतपुर निवासी आरोपी महिला अस्तुना को गिरफ्तार किया है. जयपुर निवासी सोनिया कालरा ने 98 हजार रुपए ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को दबोच लिया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक स्पेशल साइबर क्राइम पुलिस ने ओएलएक्स पर मशीन बेचने के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने की डील पर खरीददार ने आर्मी में होना बताकर क्यूआर कोड भेजकर पेटीएम से 98000 रुपए धोखा देकर ट्रांसफर कर लिए.

पुलिस की स्पेशल टीम में तकनीकी सहायता से साइबर ठगी करने वाली गैंग के सदस्य महिला आरोपी अस्तुना को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगों की ओर से ओएलएक्स और अन्य वेबसाइट पर सामान खरीदने और बेचने के अचूक व्यक्तियों से संपर्क किया जाता है. अपने आप को आर्मी में पोस्टेड होना बताकर qr-code या लिंक के जरिए रुपए भेजने का झांसा दिया जाता है. परिवादी को पहले 1 या 2 रुपए जमा करवाकर उसे विश्वास में लेकर परिवादी के खाते में अपने खाते से रुपए ट्रांसफर करवा लेते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2950

साइबर ठाकुर की ओर से उक्त काम के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी सिम और पेटीएम खातों का प्रयोग किया जाता है. आरोपियों की ओर से अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल सिम और पेटीएम खाते खुलवा कर मोबाइल नंबर से लोगों से संपर्क कर ओएलएक्स पर सामान खरीदने और बेचने के नाम पर आर्मी में पोस्टेड होना बताकर पीड़ित को रुपए भेजने का झांसा देकर अपने फर्जी पेटीएम खाते में राशि ट्रांसफर कर अपने बैंक खाते में जमा करवा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने शातिर ठग महिला को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर मशीन बेचने और खरीदने के नाम पर ठगी करने के मामले में भरतपुर निवासी आरोपी महिला अस्तुना को गिरफ्तार किया है. जयपुर निवासी सोनिया कालरा ने 98 हजार रुपए ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को दबोच लिया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक स्पेशल साइबर क्राइम पुलिस ने ओएलएक्स पर मशीन बेचने के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने की डील पर खरीददार ने आर्मी में होना बताकर क्यूआर कोड भेजकर पेटीएम से 98000 रुपए धोखा देकर ट्रांसफर कर लिए.

पुलिस की स्पेशल टीम में तकनीकी सहायता से साइबर ठगी करने वाली गैंग के सदस्य महिला आरोपी अस्तुना को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगों की ओर से ओएलएक्स और अन्य वेबसाइट पर सामान खरीदने और बेचने के अचूक व्यक्तियों से संपर्क किया जाता है. अपने आप को आर्मी में पोस्टेड होना बताकर qr-code या लिंक के जरिए रुपए भेजने का झांसा दिया जाता है. परिवादी को पहले 1 या 2 रुपए जमा करवाकर उसे विश्वास में लेकर परिवादी के खाते में अपने खाते से रुपए ट्रांसफर करवा लेते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2950

साइबर ठाकुर की ओर से उक्त काम के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी सिम और पेटीएम खातों का प्रयोग किया जाता है. आरोपियों की ओर से अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल सिम और पेटीएम खाते खुलवा कर मोबाइल नंबर से लोगों से संपर्क कर ओएलएक्स पर सामान खरीदने और बेचने के नाम पर आर्मी में पोस्टेड होना बताकर पीड़ित को रुपए भेजने का झांसा देकर अपने फर्जी पेटीएम खाते में राशि ट्रांसफर कर अपने बैंक खाते में जमा करवा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.