जयपुर: प्रदेश में बार-बार हो रहे बिजली के संकट के बीच अब ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा की तरफ कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) परिसर में 560 किलोवाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) का अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने लोकार्पण किया.
विधानसभा परिसर में हुए लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, सभापति राजेंद्र पारीक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत सहित कई विधायक, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल सहित रील इंडिया से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-Phone Tapping Case: ट्विटर विवाद के बाद फिर चर्चा में सीएम OSD लोकेश, फोन टैपिंग मामले में पहुंचेंगे दिल्ली
विधानसभा परिसर में स्पीकर डॉ सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) की पहल पर यह प्लांट लगाया गया है. सोलर पावर प्लांट की स्थापना रील द्वारा की गई है जिस पर कुल 346 लाख रुपए की लागत आई है. इस सोलर प्लांट (Solar Plant) से सालाना सवा आठ लाख यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन हो सकेगा.
डेढ़ करोड़ का आता है बिल अब लगेगी लगाम
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने कहा की राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में प्रतिवर्ष करीब डेढ़ करोड़ रुपए बिजली का बिल आता है लेकिन सीएसआर के जरिए यह सोलर प्लांट लगवाए जाने के बाद अब सालाना 75 लाख रुपये की बचत हो सकेगी. जोशी ने कहा कि इस सोलर प्लांट से हम ग्रीन एनर्जी का संदेश भी दे सकेंगे तो वहीं बिजली के बिल में बचत भी होगी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे भी राजस्थान में सौर ऊर्जा उत्पादन की असीम संभावना है, ऐसे में अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का उपयोग हो इसका भी ध्यान रखना चाहिए.