जयपुर. कभी-कभी कुछ नजारे ऐसे दिखाई दे जाते हैं, जिनमें कोई गंभीरता नहीं होती है. लेकिन उसके बावजूद भी वह कौतूहल का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर देखने को मिला. जब जन सुनवाई करने के बाद मंत्री लालचंद कटारिया अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो ड्राइवर ने उन्हें बताया कि उनका वाहन खराब है और वह स्टार्ट नहीं हो रहा है.
ऐसे में मंत्री लालचंद कटारिया को दूसरे वाहन में जाना पड़ा. वहीं मंत्री लालचंद कटारिया की गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास कार्यकर्ताओं ने खूब किया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सरकारी गाड़ी को कांग्रेस कार्यकर्ता धक्के लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास करते रहे. लेकिन उनके यह तमाम प्रयास फेल साबित हुए और गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू
इस दौरान सबके लिए सरकारी वाहन पर धक्के लगाते कार्यकर्ता कौतुहल का विषय बने रहे. लोगों ने सड़क पर सरकारी वाहन के धक्के लगाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर वीडियो भी बनाए.