ETV Bharat / city

टोक्यो ओलम्पिक : सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने भारतीय रेलवे को कहा 'धन्यवाद'

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:44 PM IST

टोक्यो ओलम्पिक में पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. सिल्वर मेडल जीतने पर रेलवे के अधिकारियों ने मीराबाई चानू को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. चानू ने भारतीय रेलवे का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू
सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू

जयपुर. मीराबाई चानू ने रेलवे में कार्यरत होने पर भारतीय रेलवे का भी मान बढ़ाया है. इस बार सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ी भारतीय रेलवे की ओर से टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे हैं.

मीराबाई चानू ने कहा कि ओलम्पिक में मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. भारतवासियों के प्रेम और दुआ से इस बार मैंने ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीता है. ये मेडल देश और देशवासियों को समर्पित करती हूं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग मिला. भारतीय रेलवे विभाग की ओर से ओलम्पिक की तैयारी के लिए पूरा सहयोग रहा. जिसके कारण आज मैं ओलम्पिक पदक जीत सकी हूं.

ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली वेटलिफ्टर चानू और कोच विजय ने कहा धन्यवाद

मीराबाई चानू वर्ष 2015 में स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय रेलवे में सीनियर टिकट कलेक्टर पद पर कार्यरत हुई थीं. देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीतने पर चानू को आउट आफ टर्न प्रमोशन रेलवे में दिया गया. आज मीराबाई चानू नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे गुवाहाटी में ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी स्पोट्र्स के पद पर कार्यरत हैं.

पढ़ें- शूटर दिव्यांश क्वालीफायर राउंड से बाहर, अब मिक्स डबल्स में उम्मीद...रोइंग में अर्जुन और अरविंद की जोड़ी सेमीफाइनल में

भारतीय रेलवे में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाता है, ताकि खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतकर पूरी दुनिया में परचम लहराए. भारतीय रेलवे हमेशा ही खेलों को बढ़ावा देती है. जिससे भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे.

वेटलिफ्टिंग कोच विजय शर्मा ने भी देश के प्रधानमंत्री, खेल मंत्रालय और भारतीय रेलवे द्वारा खिलाडियों के पूरे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. वहीं भारतीय रेलवे ने खुशी जताते हुए देश के लिए मेडल जीतने पर मीराबाई चानू को बधाई दी है.

जयपुर. मीराबाई चानू ने रेलवे में कार्यरत होने पर भारतीय रेलवे का भी मान बढ़ाया है. इस बार सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ी भारतीय रेलवे की ओर से टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे हैं.

मीराबाई चानू ने कहा कि ओलम्पिक में मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. भारतवासियों के प्रेम और दुआ से इस बार मैंने ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीता है. ये मेडल देश और देशवासियों को समर्पित करती हूं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग मिला. भारतीय रेलवे विभाग की ओर से ओलम्पिक की तैयारी के लिए पूरा सहयोग रहा. जिसके कारण आज मैं ओलम्पिक पदक जीत सकी हूं.

ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली वेटलिफ्टर चानू और कोच विजय ने कहा धन्यवाद

मीराबाई चानू वर्ष 2015 में स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय रेलवे में सीनियर टिकट कलेक्टर पद पर कार्यरत हुई थीं. देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीतने पर चानू को आउट आफ टर्न प्रमोशन रेलवे में दिया गया. आज मीराबाई चानू नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे गुवाहाटी में ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी स्पोट्र्स के पद पर कार्यरत हैं.

पढ़ें- शूटर दिव्यांश क्वालीफायर राउंड से बाहर, अब मिक्स डबल्स में उम्मीद...रोइंग में अर्जुन और अरविंद की जोड़ी सेमीफाइनल में

भारतीय रेलवे में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाता है, ताकि खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतकर पूरी दुनिया में परचम लहराए. भारतीय रेलवे हमेशा ही खेलों को बढ़ावा देती है. जिससे भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे.

वेटलिफ्टिंग कोच विजय शर्मा ने भी देश के प्रधानमंत्री, खेल मंत्रालय और भारतीय रेलवे द्वारा खिलाडियों के पूरे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. वहीं भारतीय रेलवे ने खुशी जताते हुए देश के लिए मेडल जीतने पर मीराबाई चानू को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.