जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. लगातार मौसम में बदलाव के चलते रात और दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं बीते करीब चार-पांच दिन से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों की बात की जाए तो जयपुर भरतपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की हल्की बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सबसे अधिक भारी भरतपुर के कामा में 9 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ जो सक्रिय हुआ था. उसके खत्म होने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही उत्तरी भारत में चल रही सर्द हवाओं के चलते शीतलहर का कहर भी आमजन को सताने लगा है. बता दे राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही का दौर जारी है. इसके साथ ही शीतलहर के चलते दिन में आमजन को ठिठुरन भी महसूस होने लगी है. वहीं प्रदेश के दिन के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में बना हुआ है और इसके साथ ही रात का तापमान भी ज्यादातर शहरों में 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बजट पूर्व CM गहलोत का संवाद, पहले दौर में कर परामर्शदात्री समिति के साथ हो रही चर्चा
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो बीते 24 घंटे के अंतराल में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और अलवर संभाग के कई जिलों में हल्के दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. वहीं सबसे अधिक बारिश भरतपुर के कामा में दर्ज की गई है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो चुका है और इसके साथ ही आगामी 5 दिन मौसम पूरी तरीके से शुष्क रहेगा और इसके साथ ही एक बार फिर प्रदेश के विंड पैटर्न में बदलाव होने के चलते तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना भी है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 2 दिन तक राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे का कोहरा भी छाया सकता है. साथ ही नॉर्दन जिलों के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.