जयपुर. प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. ओलावृष्टि के चलते तापमान में कमी देखने को मिली थी, तो वहीं शनिवार को प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री की उछाल देखने को मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने 11 मार्च को प्रदेश के 17 जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है.
शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा और प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ओलावृष्टि के बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 25 डिग्री के नीचे आ गया था, लेकिन शनिवार को एक बार फिर गर्मी के तेवर देखने को मिला और ज्यादातर शहरों का तापमान 25 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 30 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी जयपुर में अभी भी तापमान 25 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है. शनिवार को राजधानी जयपुर का तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया है और रात का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश में ओलावृष्टि की वजह से अल सुबह और देर शाम तेज शीत लहर का दौर भी दोबारा से शुरू हो गया है, जिससे आमजन को एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा है. ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल बर्बाद होने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि सीकर, अलवर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, नागौर, चूरू, भरतपुर, हनुमानगढ़ में दर्ज की गई थी, जिससे वहां पर फसलें काफी नुकसान हुई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: जयपुर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रात के तापमान में 2 डिग्री की उछाल दर्ज किया गया, बाड़मेर में रात का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अभी भी प्रदेश के सभी शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा है कि 11 मार्च को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर ओले गिरने की आशंका भी है. इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.