जयपुर. राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. मानसून की मेहरबानी के चलते ही ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के पांच जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं अधिकांश जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना जताई है.
इन जिलों में जारी की चेतावनी : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.
यहां भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट : वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश और प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बारां व झालावाड़ जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बाड़मेर, पाली, जालौर जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है.
क्या कहती हैं सैटेलाइट तस्वीरें : इसरो के सैटेलाइट से देखने पर दक्षिण पूर्वी और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में सघन बादल दिखाई दे रहे हैं, जिससे धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, सिरोही, जालोर, डूंगरपुर, बांसवड़ा जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं भीलवाड़ा और अजमेर जिले के कुछ हिस्सों में अति सघन बादलों से बारिश की पूरी संभावनाएं बन रही हैं.