जयपुर: राजस्थान 2 दिनों में फिर मौसम के बदले मिजाज का गवाह बनेगा. उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बने तंत्र का असर आज 23 अक्टूबर और कल 24 अक्टूबर को देखने को मिलेगा. IMD ने ओलावृष्टि, मेघगर्जन, बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम में हुए बदलाव का असर खासतौर पर जोधपुर और बीकानेर संभाग में देखने को मिलेगा.
परिसंचरण तंत्र जिम्मेदार
IMD जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे उत्तर पश्चिमी राजस्थान (North West Rajasthan) के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) बनने की संभावना है. ये तंत्र ही प्रदेश के कई इलाकों में बरसात और ओले पड़ने का कारण बनेगा. आशंका है कि ऐसा दो दिन तक चलता रहेगा.
जोधपुर और बीकानेर संभाग पर ज्यादा असर
IMD के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों पर इस तंत्र का असर आज से देखने को मिलेगा. इससे हनुमानगढ़ (Hanumangarh), गंगानगर (Ganganagar), बीकानेर (Bikaner) और चूरू (Churu) जिलों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका है. वहीं जोधपुर ,जैसलमेर, सीकर, नागौर, व झुंझुनूं जिलों के कुछ स्थानों पर भी शनिवार को मेघगर्जन व अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.
कब होगी बरसात पर बंद
आकाशीय बिजली चमकने व मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किमी रफ्तार की हवाएं भी चल सकती हैं. शनिवार को ओलावृष्टि तो रविवार को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. पूर्वानुमान ये भी है कि 25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से खत्म होगा. मौसम साफ हो जाएगा और हवाओं की रफ्तार कम होकर धूप भी खिलेगी.
पारा लुढ़कने के पूरे आसार
बिन मौसम (Mausam Update) बरसात के बाद पारा लुढ़कने के पूरे आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ जाएगा और हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ेगी. मौसमी तंत्र से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.