जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड (Cold wave rises in Rajasthan) शुरू हो गई है. फतेहपुर का पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस और जयपुर के जोबनेर में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी अंचल में देखने को मिल रहा है. कोहरा छाए रहने और मावठ का दौर जारी है.
पढ़ें- रैणी आपदा: रिसर्च टीम ने वेदर अर्ली वार्निंग सिस्टम न होने की बताई वजह, नोटिस हुआ जारी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्दी का असर (Cold wave rises in Rajasthan) ज्यादा हो सकता है. ठंडी हवाओं के चलने से ठिठुरन तेज होगी. तेज ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. सीकर, चूरू, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाए रहने और शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही कोटा और अजमेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट (Hailstorm in Rajasthan) जारी किया गया है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 7.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- सर्दी की गिरफ्त में उत्तर भारत के कई हिस्से, कहींं बारिश तो कहीं बर्फबारी
फलौदी में 8.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 10.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 3.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 1.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
ठंड से इन फसलों को फायदा
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादा ठंड पड़ने से कई फसलों को फायदा भी होगा. चने, मटर, गाजर, मूली और सरसों की फसल को फायदा होगा. वहीं, ज्यादा पाला पड़ने से गेहूं की फसल खराब होने का भी डर बना हुआ है. कई फसलों में ठंडक के असर से पैदावार में वृद्धि की उम्मीद बढ़ गई है. 31 दिसंबर से उत्तरी जिलों में शीत लहर चलने की भी संभावना है.