जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. कभी गर्मी के तेवर तो कभी शीतलहर का कहर भी बना हुआ है. राजधानी जयपुर में एक दिन के अंतराल के बाद अल सुबह बाहरी इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा. वहीं प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही थी, कई शहरों के तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गए थे, लेकिन पिछले 3 दिनों से एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और प्रदेश के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि जयपुर में अलसुबह और देर शाम हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है, ऐसे में जंहा दिन में आमजन को गर्मी का एहसास हो रहा है, तो कोहरे की वजह से लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा है. रविवार को अलसुबह भी सीकर, झुंझुनू, नागौर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा.
वहीं किसानों का कहना है कि कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद है, ऐसे में किसानों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे है. इसके साथ ही जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में दिन में काले बादल छाए रहे, जिससे हल्का बारिश का मौसम भी बन गया. प्रदेश के मौसम विभाग की का कहना है कि अगले 24 घंटे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
यह भी पढ़ें- जयपुरः किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, 5 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार
बीती रात प्रदेश के किसी भी शहर का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया. रात का तापमान अभी भी 12 से 14 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. वहीं रविवार को प्रदेश में बाड़मेर जिला सर्वाधिक तापमान वाला जिला रहा. रविवार को दिन में बाड़मेर का तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में सबसे कम तापमान अजमेर जिले में 24 डिग्री दर्ज किया गया. रात को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 15.4 डिग्री और सबसे कम तापमान माउंट आबू में 10 डिग्री दर्ज किया गया है.