जयपुर. शहर में टैंकरों से होने वाली पानी सप्लाई पर विभाग की ओर से जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जाती है. पीएचईडी विभाग ने 4 दिन पहले पानी टैंकर सप्लाई की मॉनिटरिंग करने के लिए लगे जीपीएस सिस्टम को बंद कर दिया था और पर्ची काटने की व्यवस्था शुरू की थी. शहर के उत्तर सर्किल के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्क आर्डर की अवधि खत्म होने के बाद जीपीएस सिस्टम के लिए नए टेंडर जारी किए गए थे. लेकिन एक फॉर्म ने इस टेंडर को लेकर आपत्ति जताते हुए अपील कर दी थी, जिसके कारण देरी हुई. जब तक नया वर्क आर्डर जारी नहीं हो जाता तब तक पुराने पर्ची सिस्टम से टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था शुरू की थी.
अब टेंडर होने के बाद जीपीएस सिस्टम की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई है. शहर में किसी भी क्षेत्र में पेयजल के लिए टैंकर की डिमांड होने पर उपभोक्ता उनके क्षेत्र से संबंधित जेईएन और एईएन से या पास के पीएचईडी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही पानी के टैंकर के लिए विभाग ने कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किए हैं. वहीं, संबंधित अभियंता के जरिए ही पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाता है.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की
बता दें कि जयपुर शहर में इलाके हैं, जहां बीसलपुर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे इलाकों में जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों से पानी सप्लाई की जाती है. जरूरत होने पर उपभोक्ता अभियंता कार्यालय के जरिए पानी का टैंकर मंगवाता है. जिसकी मॉनिटरिंग जीपीएस सिस्टम से होती है, ताकि टैंकर से पानी सप्लाई में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो.
विभाग की ओर से गर्मी में पानी की समस्या को लेकर गांधीनगर स्थित पीएचईडी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया हुआ है. जिसके नंबर 7340015000 और 0141-2706624 है. कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर पेयजल संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है.