ETV Bharat / city

जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर निगम के वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा, कुछ वार्डों में जनसंख्या से ज्यादा मतदाता

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:25 PM IST

जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर निगम के वार्ड के परिसीमन का काम पूरा हो चुका है. इसमें एक बार फिर शहर के नव विकसित क्षेत्रों में ज्यादा दिक्कत आई, जहां जनसंख्या के आंकड़े से ज्यादा मतदाता सामने आ रहे हैं.

वार्ड परिसीमन पूरा, ward delimitation completed
वार्ड परिसीमन का काम पूरा

जयपुर. जिले में हेरिटेज और ग्रेटर निगम के वार्ड के परिसीमन का काम पूरा हो चुका है. इसमें एक बार फिर शहर के नव विकसित क्षेत्रों में ज्यादा दिक्कत आई, जहां जनसंख्या के आंकड़े से ज्यादा मतदाता सामने आ रहे हैं. वहीं जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा का वार्ड 55 8 हजार 491 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड बना है. जबकि हवामहल विधानसभा का वार्ड 10 16 हजा 541 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड बनाया गया है.

वार्ड परिसीमन का काम पूरा

पिछले परिसीमन के दौरान जो परेशानी सामने आई, वो इस परिसीमन में भी देखने को मिली. जहां कई वार्ड ऐसे भी हैं, जिनकी वोटर संख्या, जनसंख्या से भी ज्यादा है. ये दिक्कत झोटवाड़ा, सिविल लाइन और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विशेष तौर पर देखने को मिली. यहां कई क्षेत्र ऐसे हैं, जो नव विकसित हैं. इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने साफ किया, कि 2011 में जो क्षेत्र डवलप नहीं थे और 8 साल में विकसित हुए हैं, वहां जनसंख्या से ज्यादा मतदाता की संख्या आना लाजमी है.

वहीं जयपुर ग्रेटर में बनाए गए 150 वार्ड में जनसंख्या का औसत 11,000 जबकि जयपुर हेरिटेज में 13,400 का औसत बताया जा रहा है. जयपुर ग्रेटर में झोटवाड़ा विधानसभा का वार्ड 55 8 हजार 491 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड है. जबकि यहां सांगानेर विधानसभा का वार्ड 98 13 हजार 765 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड है.

पढ़ें: जयपुर: उधारी की EVM से पंचायत चुनाव...मतदान के बाद घोषित कर दिए जाएंगे नतीजे

हेरीटेज जयपुर में आमेर विधानसभा का वार्ड 3 11 हजार 91 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड है, जबकि हवामहल विधानसभा का वार्ड 10 16 हजार 541 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड बनाया गया है. इस संबंध में विजय पाल सिंह ने बताया, कि राज्य सरकार के निर्देश पर जरूरत पड़ने पर औसत का 10 फीसदी बढ़ाया/घटाया जा सकता है.

बहरहाल, निगम की ओर से वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है. अब 12 दिन आपत्तियों में जनसंख्या, मतदाता और परिसीमन से जुड़ी सभी आपत्तियां भी सामने आ जाएंगी. जिनके निस्तारण के बाद ही अंतिम प्रकाशन होगा.

जयपुर. जिले में हेरिटेज और ग्रेटर निगम के वार्ड के परिसीमन का काम पूरा हो चुका है. इसमें एक बार फिर शहर के नव विकसित क्षेत्रों में ज्यादा दिक्कत आई, जहां जनसंख्या के आंकड़े से ज्यादा मतदाता सामने आ रहे हैं. वहीं जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा का वार्ड 55 8 हजार 491 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड बना है. जबकि हवामहल विधानसभा का वार्ड 10 16 हजा 541 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड बनाया गया है.

वार्ड परिसीमन का काम पूरा

पिछले परिसीमन के दौरान जो परेशानी सामने आई, वो इस परिसीमन में भी देखने को मिली. जहां कई वार्ड ऐसे भी हैं, जिनकी वोटर संख्या, जनसंख्या से भी ज्यादा है. ये दिक्कत झोटवाड़ा, सिविल लाइन और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विशेष तौर पर देखने को मिली. यहां कई क्षेत्र ऐसे हैं, जो नव विकसित हैं. इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने साफ किया, कि 2011 में जो क्षेत्र डवलप नहीं थे और 8 साल में विकसित हुए हैं, वहां जनसंख्या से ज्यादा मतदाता की संख्या आना लाजमी है.

वहीं जयपुर ग्रेटर में बनाए गए 150 वार्ड में जनसंख्या का औसत 11,000 जबकि जयपुर हेरिटेज में 13,400 का औसत बताया जा रहा है. जयपुर ग्रेटर में झोटवाड़ा विधानसभा का वार्ड 55 8 हजार 491 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड है. जबकि यहां सांगानेर विधानसभा का वार्ड 98 13 हजार 765 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड है.

पढ़ें: जयपुर: उधारी की EVM से पंचायत चुनाव...मतदान के बाद घोषित कर दिए जाएंगे नतीजे

हेरीटेज जयपुर में आमेर विधानसभा का वार्ड 3 11 हजार 91 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड है, जबकि हवामहल विधानसभा का वार्ड 10 16 हजार 541 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड बनाया गया है. इस संबंध में विजय पाल सिंह ने बताया, कि राज्य सरकार के निर्देश पर जरूरत पड़ने पर औसत का 10 फीसदी बढ़ाया/घटाया जा सकता है.

बहरहाल, निगम की ओर से वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है. अब 12 दिन आपत्तियों में जनसंख्या, मतदाता और परिसीमन से जुड़ी सभी आपत्तियां भी सामने आ जाएंगी. जिनके निस्तारण के बाद ही अंतिम प्रकाशन होगा.

Intro:जयपुर - जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर निगम के वार्ड के परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। इसमें एक बार फिर शहर के नव विकसित क्षेत्रों में ज्यादा दिक्कत आई। जहां जनसंख्या के आंकड़े से ज्यादा मतदाता सामने आ रहे हैं। वहीं जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा का वार्ड 55 - 8491 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड बना है। जबकि हवामहल विधानसभा का वार्ड 10 - 16541 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड बनाया गया है।


Body:जयपुर में पिछले परिसीमन के दौरान जो परेशानी सामने आई, वो इस परिसीमन में भी देखने को मिली। जहां कई वार्ड ऐसे भी हैं, जिनकी वोटर संख्या जनसंख्या से भी ज्यादा है। ये दिक्कत झोटवाड़ा, सिविल लाइन और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विशेष तौर पर देखने को मिली। यहां कई क्षेत्र ऐसे हैं जो नव विकसित हैं। इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने साफ किया कि 2011 में जो क्षेत्र डवलप नहीं थे, और 8 साल में विकसित हुए हैं। वहां जनसंख्या से ज्यादा मतदाता की संख्या आना लाजमी है।
बाईट - विजय पाल सिंह, निगम प्रशासक

वहीं जयपुर ग्रेटर में बनाए गए 150 वार्ड में जनसंख्या का औसत 11,000, जबकि जयपुर हेरिटेज में 13400 का औसत बताया जा रहा है। जयपुर ग्रेटर में झोटवाड़ा विधानसभा का वार्ड 55 - 8491 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड है। जबकि यहां सांगानेर विधानसभा का वार्ड 98 - 13765 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड है। हेरीटेज जयपुर में आमेर विधानसभा का वार्ड 3 - 11091 जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड है। जबकि हवामहल विधानसभा का वार्ड 10 - 16541 जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड बनाया गया है। इस संबंध में विजय पाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर आवश्यकता पड़ने पर औसत का 10 फ़ीसदी बढ़ाया/घटाया जा सकता है। वार्ड परिसीमन के दौरान जनसंख्या ईबी को तोड़ा नहीं जा सकता, वहीं भौगोलिक का भी ध्यान रखा गया है।
बाईट - विजय पाल सिंह, निगम प्रशासक


Conclusion:बहरहाल, निगम की ओर से वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। अब 12 दिन आपत्तियों में जनसंख्या मतदाता और परिसीमन से जुड़ी सभी आपत्तियां भी सामने आ जाएंगी। जिन के निस्तारण के बाद ही अंतिम प्रकाशन होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.