जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद और त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य वस्तुएं सीज की गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को करीब 148 खाद्य वस्तुओं से संबंधित संस्थानों के निरीक्षण किए गए. जिसके बाद एफ एस एस ए एक्ट के तहत 163 नमूने चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा एकत्रित किए गए जिसमें 69 नमूनों की रिपोर्ट जांच की गई जिसमें से तीन सब्सटेंडर्ड पाए गए.
इन जिलों में कार्रवाई...
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीमों ने भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां मसाले में मिलावट पाई गई और ऐसे में मिलावटखोरों पर विभाग की ओर से पुलिस f.i.r. भी करवाई गई.
पढ़ें- जयपुर: बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वहीं, जालौर में 372 किलो सरसों का तेल, सवाई माधोपुर में 1,170 किलो मसाला और अजमेर में 75 किलो की मिलावटी पाए जाने के बाद सीज किया गया. इसके अलावा जालोर में बिना लाइसेंस के चल रही खाद्य तेल निर्माता फैक्ट्री को सीज भी किया गया. चिकित्सा विभाग की टीम ने अजमेर में 1,012 किलो मावा, भरतपुर में 3000 लीटर मिक्स मिल्क और जोधपुर में 230 किलो मावे को नष्ट भी किया.